वकील पर सरकारी कार्य में बाधा का आरोप

औरैया, जागरण संवाददाता : न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन परिसर में एक वकील द्वारा सरकारी कार्य मे

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 06:54 PM (IST)
वकील पर सरकारी कार्य में बाधा का आरोप

औरैया, जागरण संवाददाता : न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन परिसर में एक वकील द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि उन्होंने पेशी पर लाए जा रहे मुल्जिमान से धक्का मुक्की की।

अनंतराम चौकी प्रभारी राजवीर ¨सह ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह कुछ मुल्जिमों को रिमांड के लिए न्यायालय में पेश करने लाए थे। इसी दौरान अधिवक्ता जितेंद्र ने सरकारी काम में बाधा डाली और धक्का मुक्की करते हुए मुल्जिमान को अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी कोतवाल विष्णु गौतम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी