मतदान कर्मियों की ड्यूटी वितरित, प्रशिक्षण 30 से

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही जिल

By Edited By: Publish:Mon, 28 Sep 2015 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2015 06:00 PM (IST)
मतदान कर्मियों की ड्यूटी वितरित, प्रशिक्षण 30 से

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैं। सोमवार को सभी कार्यालय अधीक्षकों से मतदान कर्मियों की ड्यूटी सौंप दी गई हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा तीस से पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण भी तीस सितंबर से शुरू कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक सतेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी के नियुक्ति पत्र तैयार कर लिए गए हैं और सभी कार्यालय अधीक्षकों को कार्मिकों की ड्यूटी सौंप दी गई हैं। वहीं इनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। तीस सितंबर को कर्मचारी कोड संख्या एक से 375 तक प्रात: नौ बजे से दोपहर एक बजे तक वहीं 376 से 750 तक सायं दो बजे से पांच बजे तक होगी। एक अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ से एक बजे तक कर्मचारी कोड संख्या 751 से 1125 तक, सायं दो बजे से पांच बजे तक कोड संख्या 1126 से 1500 तक, दो अक्टूबर को सायं दो बजे से पांच बजे तक कर्मचारी कोड संख्या 1501 से 1973 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला मुख्यालय ककोर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपनी डयूटी प्राप्त कर प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी