बारिश शुरू होते ही मलेरिया-टाइफाइड का प्रकोप बढ़ा

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 01:06 AM (IST)
बारिश शुरू होते ही मलेरिया-टाइफाइड का प्रकोप बढ़ा

औरैया, जागरण संवाददाता : इस सप्ताह बारिश होने के साथ ही गर्मी में कमी आने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में मामूली कमी आई है। वहीं बारिश शुरू होते ही मलेरिया व टाइफाइड का प्रकोप अभी से दिखाई देने लगा है। वहीं जिलाधिकारी के स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के कारण व्यवस्थाएं भी दुरुस्त होती दिखाई देने लगी है।

अभी तक जिला अस्पताल में मरीजों की भारी संख्या दिखाई देती थी, लेकिन इस हफ्ते हुई बारिश से मरीजों की संख्या कम हुई है वहीं अभी तक लू व हीट स्ट्रोक, डायरिया व डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या ज्यादा हुई करती थी। वहीं बारिश होने से मलेरिया व टाइफाइड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। डा. अरुण तिवारी का कहना है कि बरसात के चलते बुखार के मरीजों में हर साल बढ़ोतरी होती है। उनका कहना था कि हर दूसरा मरीज बुखार से पीड़ित है। डाक्टरों का कहना है कि बरसात के समय खानपान में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किए जाने तथा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए लगातार बैठक करने से स्वास्थ्य सेवाएं भी धीरे-धीरे पटरी पर आती जा रही हैं। शुक्रवार को अस्पताल में मरीजों को विधिवत दवा का वितरण किया जा रहा था। वहीं ओपीडी में डाक्टरों की संख्या भी रोज की अपेक्षा ज्यादा दिखाई दी जिससे मरीजों को परीक्षण कराने में परेशानी नहीं हुई। अधीक्षक डा.आरएन त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं तो हमेशा ही चुस्त दुरुस्त रखी जाती है। उनका कहना था कि डाक्टर भी निर्धारित संख्या में ओपीडी में मरीज देखते हैं।

chat bot
आपका साथी