गेहूं की मड़ाई शुरू, क्रय केंद्रों पर सन्नाटा

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 01:01 AM (IST)
गेहूं की मड़ाई शुरू, क्रय केंद्रों पर सन्नाटा

औरैया, जागरण संवाददाता : जिले के कई क्षेत्रों में गेहूं की मड़ाई का कार्य शुरू हो गया है। जिस औसत से गेहूं निकल रहा है उससे किसान खासे हैरान हैं। किसानों के अनुसार प्रति हेक्टेयर तीस क्विंटल औसतन पैदावार मिल रही है। उधर गेहूं क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है।

प्रतिकूल मौसम ने इस बार तकरीबन सभी फसलों को करारा झटका दिया, गेहूं की फसल भी इससे अछूती नहीं रही है। कुछ दिन पहले ही तेज आंधी और पानी ने कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल खेत में फैला दी थी। जिससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि पैदावार में खासा असर पड़ेगा और गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। पिछले बार जिले में गेहूं की औसतन पैदावार 36.28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर थी। इस बार के लिए कृषि विभाग ने 40.39 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पैदावार मिलने की उम्मीद जताई थी। फिलहाल जिन क्षेत्रों में मड़ाई हुई है वहां औसतन तीस क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार मिल रही है। कृषि विभाग की ओर से कराई गई क्राप कटिंग का नतीजा देखें खासा सुखद दिख रहा है। दो जगह हुई क्राप कटिंग में औसतन 46.34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं निकलने की बात कही गई है। किसान संत कुमार तिवारी, नत्थू सिंह यादव के अनुसार तीस क्विंटल प्रति हेक्टेयर से ज्यादा अधिकतर क्षेत्रों में पैदावार नहीं मिल पा रही है। उधर क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिले भर में 78 क्रय केंद्र खोले गए हैं। जिसमें से ज्यादातर में अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है। जिले को 48 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य मिला है। विभागीय आंकड़ा बताता है कि अभी तक 65.70 मीट्रिक टन की खरीद हो गई है।

chat bot
आपका साथी