मेला स्थल की सड़क आठ दिन में तैयार करने का अल्टीमेटम

जिला अधिकारी उमेश मिश्र ने तिगरीधाम में गंगा मेला स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:16 AM (IST)
मेला स्थल की सड़क आठ दिन में तैयार करने का अल्टीमेटम
मेला स्थल की सड़क आठ दिन में तैयार करने का अल्टीमेटम

गजरौला । जिला अधिकारी उमेश मिश्र ने तिगरीधाम में गंगा मेला स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों को धीमा बताते हुए तेजी लाने की हिदायत दी। कहा कि हर हाल में सड़क तैयार करने का कार्य 24 अक्टूबर तक पूरा हो जाना चाहिए। यह भी कहा कि सड़के खानापूर्ति वाली नहीं चलेंगी। अच्छी वाली बनाए। दो दिन बाद फिर आने की बात कहते हुए साफ कहा कि सड़के अच्छी नहीं बनने पर दुबारा बनवाई जाएगी।

जिला अधिकारी बुधवार को एडीएम गुलाब चंद्र, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रशात चौधरी इत्यादि को साथ लेकर मेला स्थल पर पहुंचे। उधर उनके आने की भनक लगने पर एसडीएम मागेराम चौहान व जिला पंचायत का अमला व ठेकेदार पहले ही पहुंच तैयारियों को आगे बढ़वाने में जुट गए थे। जिला पंचायत की अध्यक्ष सरिता देवी के पति चौधरी भूपेंद्र सिंह अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। डीएम ने मेला स्थल पर गंगा घाट, सदर वाले क्षेत्र इत्यादि का जायजा लिया। ठेकेदारों से बातचीत कर सड़कें गुणवत्ता के साथ बनाने की हिदायत दी। लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों पर नजर रखने को कहा। इधर जिला पंचायत के अधिकारियों को काम में तेजी जाने के लिए जिला मुख्यालय पर सभी मेला ठेकेदारों व सभी विभागों के साथ बैठक कराने की हिदायत दी। एसडीएम को फसल तेजी से कटवाने के लिए सभी लेखपालों को लगाने की हिदायत दी। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 12 नवंबर को है। इसके उपलक्ष्य में मेला 5 नवंबर से है, लेकिन अभी सड़कों का काम काफी पीछे है। मेला स्थल वाले काफी भाग में फसल भी खड़ी है। शौचालय बनवाने में लिया जाएगा औद्योगिक इकाइयों का सहयोग

गजरौला : गंगा मेले को ओडीएफ बनाए रखने को इस बार भी अधिक शौचालय बनवाए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर जुबिलेंट के एचआर के जीएम सुनील दीक्षित व एके राय को बुलाकर बात की। उन्हें सौ शौचालयों का लक्ष्य भी सौंपा। यह भी कहा कि मेले की ऐतिहासिकता बनाए रखने को कुछ बेहतर करने पर ध्यान दें। ठेकेदारों से पिछले साल के भुगतान की माग रखी

गजरौला : मेला स्थल के निरीक्षण के दौरान मौजूद ठेकेदारों ने पिछले साल के कामों को भुगतान दिलाने की माग की। कहा कि पिछले मेले में किए गए कामों का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। इस पर डीएम ने काम बढि़या करने पर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इससे ठेकेदारों के चेहरे खिल गए। इस दौरान वीरेंद्र सिंह, जीतेंद्र, सुभाष चंद्र इत्यादि मौजूद रहे। फसल काटने में जुटे तिगरी के किसान

गजरौला: गंगा मेले के आयोजन को प्रशासन द्वारा फसल काटने के लिए दबाव बनने पर तिगरी के किसानों का समय खेतों पर बीत रहा है। हालत यह है कि वह अधपकी फसल भी काट रहे हैं। बुधवार को भी सुभाष, अनुज, मंगली इत्यादि किसान परिवार की महिलाओें के साथ तिगरी में खेतों पर फसल काटने में व्यस्त नजर आए।

chat bot
आपका साथी