अमरोहा के युवकों ने की मुनीम से लूट

अमरोहा दवा कारोबारी के मुनीम व चालक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:14 PM (IST)
अमरोहा के युवकों ने की मुनीम से लूट
अमरोहा के युवकों ने की मुनीम से लूट

अमरोहा : दवा कारोबारी के मुनीम व चालक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस संबंध में अमरोहा के पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम, कागजात व असलाह भी बरामद हुए हैं, जबकि दो आरोपित फरार हो गए।

30 जुलाई की रात नौगावां सादात थाना क्षेत्र में कताई मिल के पास बाइक सवार बदमाशों ने अमरोहा निवासी दवा कारोबारी शुभम माहेश्वरी के मुनीम दिनेश व कार चालक रमेश से गन प्वाइंट पर 80 हजार की नकदी, दवाइयों के बिल, चेक व अन्य सामान लूट लिया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर नौगावां सादात पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में जुटी थी।

इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा, दारोगा रमेश सहरावत, कमल सिंह, अरविद कुमार, आदेश राठी, सिपाही यतेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार व मोहित कुमार के साथ खेतापुर बाइपास पर चेकिग कर रहे थे। उन्होंने तीन बाइक पर सवार युवकों को रोका तो वह भागने लगे। घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार पांच युवकों को पकड़ लिया। जबकि दो भागने में कामयाब रहे।

इन युवकों के पास बाइक के कागजात नहीं थे। तलाशी के दौरान चार तमंचा व कारतूस मिले। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम मोहम्मद काशिफ उर्फ लकी, कामिल निवासी मुहल्ला चिल्ला, अन्नू निवासी दरबारे कलां, शाने आलम निवासी मुहल्ला सराय कोहना तथा मोहम्मद आमिर निवासी घेर मुनाफ थाना अमरोहा नगर बताए। उन्होंने बताया दवा कारोबारी के मुनीम के साथ उन्होंने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने 25 हजार रुपये की नकदी, बिल व अन्य कागजात बरामद कर लिए।

एएसपी अजय प्रताप सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजा जा रहा है। फरार आरोपितों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी