पतेई खालसा व पांयती कला में रहेगा पुलिस का पहरा

मुहर्रम के दौरान जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। संवेदनशील शहरों व कस्बों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। पांयती कलां व पतेई खालसा को लेकर महकमे ने विशेष तैयारियां की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:29 PM (IST)
पतेई खालसा व पांयती कला में रहेगा पुलिस का पहरा
पतेई खालसा व पांयती कला में रहेगा पुलिस का पहरा

अमरोहा: मुहर्रम के दौरान जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। संवेदनशील शहरों व कस्बों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। पांयती कलां व पतेई खालसा को लेकर महकमे ने विशेष तैयारियां की हैं जबकि अमरोहा व नौगावां सादात में भी फोर्स तैनात कर दिया गया है। नई परंपरा डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। शुक्रवार दस मोहर्रम को ताजिए निकाले जाएंगे। इसे लेकर पुलिस महकमे ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। प्रत्येक शहर व कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। एसपी डॉ. विपिन ताडा ने अमरोहा में ताजिए निकाले जाने के दौरान शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही खुफिया कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं नौगावां सादात, गजरौला, उझारी व सैदनगली में अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए हैं। जबकि जिले के सबसे संवेदनशील गांव पतेई खालसा व पांयती कलां को भी छावनी बना दिया गया है। वहां पर डिडौली पुलिस के अलावा एक प्लाटून पीएसी व अन्य फोर्स भेजा गया है। गुरुवार दोपहर से ही फोर्स ने गांवों में डेरा जमा दिया था। प्रभारी निरीक्षक ऋषिराम कठेरिया भी फोर्स के साथ गांव में डटे थे। इसके अलावा फोर्स रिजर्व में भी अलर्ट रहेगी। एसपी ने बताया कि मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तगड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नई परंपरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी