अल्पसंख्यकों से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, अमरोहा: मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक में बोलते हुए शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य मौलाना आजिम जैदी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोगों को एकजुट होकर भाजपा को हर हाल में रोकना है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 10:58 PM (IST)
अल्पसंख्यकों से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
अल्पसंख्यकों से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

अमरोहा : मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक में बोलते हुए शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य मौलाना आजिम जैदी ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोगों को एकजुट होकर भाजपा को रोकना है। केंद्र व प्रदेश सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

बुधवार को नगर के मुहल्ला घेर मुनाफ स्थित हसन शुजा के आवास पर मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य मौलाना आजिम जैदी ने कहा पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक आजम खां द्वारा मुसलमानों को सभी मतभेद भुलाकर एक प्लेटफार्म पर आने का आह्वान किया गया है। आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। धारा 30 के अंतर्गत अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्रबंधक कमेटी से नियुक्ति के अधिकार भी छीन लिए गए हैं। मदरसों में पढ़ा रहे शिक्षकों का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है।

कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा है। हर जगह लूट, बलात्कार की घटनाएं आम हो चुकी हैं। पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इस बार जनता को भेदभाव भुलाकर भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

इस दौरान रामपुर शिया वक्फ के अध्यक्ष नदीम अकबर, आदिल जफर खां, फैसल जफर, मरगूब सिद्दीकी, सईदुल हसन, शाने रजा, यामिन फारूकी, मुशाहिद अली अब्बासी, सैयद रजा, हसन इमाम, डॉ. लाडले रहबर, आलम खां, दिलनवाज, नईम रजा, मौहम्मद अजीम, बाकर रजा, सैयद अकदज, कामिल सिद्दीकी, निहाल अब्बासी, आशी, महबूब आलम, गुलजार अहमद, लियाकत अमरोही, लियाकत हुसैन, आसिफ रजा, नवैद आमिर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी