हर्षोल्लास से मनाई ईद, गिले मिलकर दी बधाई

हसनपुर: क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के गले म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 02:32 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 02:32 AM (IST)
हर्षोल्लास से मनाई ईद, गिले मिलकर दी बधाई
हर्षोल्लास से मनाई ईद, गिले मिलकर दी बधाई

हसनपुर: क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिल, ईद की मुबारकबाद दी।

सोमवार को नगर स्थित ईदगाह पर सुबह साढ़े सात बजे शहर इमाम मुफ्ती मेहराज अहमद ने नमाज पढ़वाई। नमाज के लिए लोग सुबह से ही तैयार होकर आना शुरू हो गए थे। यहां खासी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। इसके साथ ही लोगों ने मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद ईद मिलने का सिलसिला भी काफी देर तक चला। ईदगाह पर एसडीएम गंभीर ¨सह व सीओ अविनाश ने भी यहां मौजूद लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस भी मौजूद रही। उधर, घरों पर पहुंचकर भी लोगों ने ईद की बधाइयां पेश कीं। उधर, उझारी, गंगवार, बावनखेड़ी, काला खेड़ा, हैबतपुर बंजारा, पिपलौती कला, जटोली, शकरगड़ी, बांस का कला, बुरावली, मदारीपुर, आदमपुर, सैदनगली में ईद की नमाज पढ़ी गई और नमाजियों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी।

देवबंदी व बरेलवी आमने सामने, पुलिस ने समझाया

हसनपुर: मदारीपुर में नमाज पढ़ाने को लेकर देवबंदी व बरेलवी लोग आमने- सामने आ गए। चूंकि दोनों पक्ष अपने-अपने इमाम से नमाज पढ़वाना चाहते थे। दोनों पक्षों में माहौल गरमाने की सूचना पर पहुंचे रहरा चौकी इंचार्ज ने ने दोनों पक्षों से वार्ता कर परम्परागत तरीके से नमाज अदा करने को कहा। इस पर देवबंदी समाज के लोगों ने इमाम से नमाज पढ़वाई और बरेलवी पक्ष के लोगों ने मस्जिद में जाकर अपनी अलग नमाज अदा की।

chat bot
आपका साथी