नार्दन के समर कैंप में बच्चे कर रहे मौजमस्ती

गजरौला : गर्मियों की छुट्टियां यानी बच्चों की मौज-मस्ती का समय। बच्चे समरकैंप में खूब धमाल मचा रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:57 AM (IST)
नार्दन के समर कैंप में बच्चे कर रहे मौजमस्ती
नार्दन के समर कैंप में बच्चे कर रहे मौजमस्ती

गजरौला : गर्मियों की छुट्टियां यानी बच्चों की मौज-मस्ती का समय। बच्चे समरकैंप में खूब धमाल मचा रहे हैं। बच्चों को मौज-मस्ती के बीच नृत्य-संगीत, योगा, तैराकी आदि सिखाए जा रहे हैं। यही नहीं बच्चों को आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हाईवे किनारे स्थित नार्दन इंडिया पब्लिक स्कूल में आठ दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को दूसरा दिन था। जिसमें विद्यार्थियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के तहत मुखौटे बनाना सीखा। तैराकी का आनंद लिया। नूतन पाल ने योगा का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बच्चों को रीता गहलौत ने अनेकों वस्तुएं बनानी सिखाईं। इसके साथ कैंप में छात्र-छात्राओं ने स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट में पें¨टग, टॉय मे¨कग आदि कला भी सीखीं। इसके साथ बच्चों ने समर कैंप में डांस, मूवी आदि देखने के साथ खूब मौज-मस्ती की।

यहां प्रधानाचार्य पूनम साहनी, ज्योति अग्रवाल, पूनम राठौर, सोनिका चौधरी, पर¨वदर ¨सह, दीपिका चौहान, इति अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी