भाकियू के मार्ग जाम से घंटो आवागमन बाधित

ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद पासी की अध्यक्षता में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते कस्बा में वाहनों की लंबी कतार लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:34 AM (IST)
भाकियू के मार्ग जाम से घंटो आवागमन बाधित
भाकियू के मार्ग जाम से घंटो आवागमन बाधित

अमेठी : कटरा तिराहा पर पिछले कई महीनों से बह रहे गंदे पानी व सड़क पर हुए जलभराव को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सुबेहा मार्ग पर धरना दिया। घंटों बीतने के बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो कार्यकर्ताओं का पारा गर्म हो गया। मार्ग को जाम कर दिया।

ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद पासी की अध्यक्षता में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते कस्बा में वाहनों की लंबी कतार लग गई। खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता व एडीओ पंचायत विजय कुमार यादव के दो सदस्यीय प्रशासनिक टीम ने यूनियन के जिम्मेदार पदाधिकारी देवी दयाल शर्मा व शेषनाथ तिवारी से वार्ता की। वर्षों से चोक पड़ी पुलिया की जगह दूसरी पाइप डलवाकर जल निकासी बहाल कराए जाने की बात कही, तब जाकर बात बनी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने भी इसमें सहयोग का आश्वासन दिया। धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं को मवैया रहमतगढ़ प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल व व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शुक्ल ने भी समर्थन दिया। धरना में कुसुम, शुभम कसौधन, आनन्द किशोर शुक्ल, कल्लू, अनुज, सुरेंद्र, आदि शामिल रहे।

भाकियू ने दिया था अल्टीमेटम : भाकियू के देवी दयाल शर्मा ने 22 अक्टूबर को उक्त समस्या से संबंधित मांगपत्र बीडीओ को सौंपकर उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ राजीव गुप्ता ने बताया कि यूनियन के ज्ञापन पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता से बात कर समस्या से अवगत कराया था, किन्तु अल्टीमेटम के बाद भी विभाग से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी