फैशन जगत में नई सोच पैदा करेंगी निफ्ट की छात्राएं

जासं, अमेठी : रायबरेली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) का शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 11:59 PM (IST)
फैशन जगत में नई सोच पैदा करेंगी निफ्ट की छात्राएं
फैशन जगत में नई सोच पैदा करेंगी निफ्ट की छात्राएं

जासं, अमेठी : रायबरेली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) का शुक्रवार को जिले के राजीव गांधी पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी संस्थान जायस में आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसमें 105 विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि तथा 14 योग्य छात्राओं को विभिन्न अवार्ड केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैशन की दुनिया में मेडल पाने वाली बेटियां नई सोच पैदा करेंगी। आज सौ मिलियन डॉलर का वस्त्र इंडस्ट्री है और 60 मिलियन लोग ऑनलाइन माध्यम से इंडस्ट्री के उत्पाद की शॉपिंग करते हैं।

श्वेता को मिला लाइफस्टाइल एक्सेसरीज अवार्ड

दीक्षांत समारोह में एक्सेसरी डिजाइन, फैशन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में स्नातक व स्नातकोत्तर करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। साथ ही फैशन एवं लाइफस्टाइल एक्सेसरीज का अवार्ड श्वेता त्रिपाठी, फैशन डिजाइन में बेस्ट एकेडमिक परफारमेंस का अवार्ड रौनक बजाज, लेदर डिजाइन में बेस्ट एकेडमिक अवार्ड स्वाति सिंह, फैशन मैनेजमेंट स्टडीज में निकिता मित्तल को दिया गया। एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी अवार्ड

इस अवसर पर निफ्ट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सर्विस अवार्ड मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट विभाग की छात्रा नीतू राना को तथा निफ्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड फैशन डिजाइन विभाग के छात्र मोहम्मद जुबैद राज को दिया गया। निफ्ट मेरिटोरियस स्टूडेंट अवार्ड का प्रथम पुरस्कार रोशनी सिंह तथा द्वितीय पुरस्कार श्वेता त्रिपाठी को मिला। स्वीकृति अरोड़ा, अंजलि चौरसिया, श्वेता सिंह, साक्षी पांडेय, नीतू राना व गुंजन आस्थाना को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरजीआईपीटी के निदेशक प्रोफेसर पीके भट्टाचार्य, निफ्ट की निदेशक शारदा मुरलीधरन, अकादमी निफ्ट की डीन डा. शर्मिला दुआ व निफ्ट रायबरेली के निदेशक डा. भारत साह मौजूद रहे। सोनिया के प्रयासों से 2007 में रायबरेली में स्थापित हुआ निफ्ट

निफ्ट की स्थापना 2007 में रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रयासों से हुई थी। निफ्ट वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का एक सांविधिक निकाय है। इसकी स्थापना देश में 1986 में हुई थी। रायबरेली में पहले संस्थान आईआईटी कैंपस में उसके ही भवन में चलता था, अब निफ्ट अपने कैंपस में शिफ्ट हो गया है।

chat bot
आपका साथी