रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो घायल

अमेठी मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटवा में रविवार को चली आ रही पुरानी रंजिश मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 11:24 PM (IST)
रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो घायल
रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो घायल

अमेठी: मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटवा में रविवार को चली आ रही पुरानी रंजिश में रिश्तेदारी से आये दोनों पक्षों के निमंत्रण को लेकर शुरू हुई कहासुनी ख़ूनीजंग में बदल गई। एक पक्ष के पाच लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक की घेराबंदी कर उस पर गोली दाग दी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी दो युवकों पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और एक अन्य को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने पर घायलों के साथ ही पकड़े गए युवक हवाले कर दिया। गोली लगने से घायल युवक की ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।

घटनाक्रम के मुताबिक कोटवा निवासी इसरार पुत्र नजीर खा ने घटना के बाबत पुलिस में तहरीर दी है। उनका कहना है कि रविवार दो बजे के करीब उनका पुत्र इस्लाम (35) गांव से नदी की ओर गए रास्ते पर जा रहा था जैसे ही वह विपक्षी इकबाल व उमेर के दरवाजे के सामने पहुंचा कि विपक्षी इकबाल, उमेर, अली, सलमान व अज्ञात लोगों ने इस्लाम को तमंचे से ताबड़तोड़ गोलिया मार कर छलनी कर दिया। घटना के बाद इस्लाम पक्ष के लोगों ने हमलावर पक्ष के लोगों की घेराबंदी कर उमेर व इकबाल की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही घायल इकबाल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे भी ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफ र कर दिया है, जबकि उमेर का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। कोतवाल देवेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की रिश्तेदारी थाना जगदीशपुर के गांव मोहब्बतपुर निवासी अयाज अहमद के यहां है। रविवार अयाज अहमद की पुत्री की शादी है, जिसमें अयाज अहमद नें दोनों पक्षों को निमंत्रण दे रखा था। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थीं और रविवार निमंत्रण में जानें को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। उनका कहना है कि मौके पर फ ोर्स तैनात है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी