बाल पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

अमेठी संग्रामपुर के मधुपुर स्कूल के बच्चे अब स्मार्ट क्लास में शिक्षण कार्य करेंगे। बच्चों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:23 AM (IST)
बाल पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
बाल पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

अमेठी : संग्रामपुर के मधुपुर स्कूल के बच्चे अब स्मार्ट क्लास में शिक्षण कार्य करेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिये विद्यालय परिवार की ओर से बाल पार्क और बैडमिंटन कोर्ट भी बनवाई गई है। सोमवार को बीएसए ने विद्यालय जाकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया।

संग्रामपुर के मधुपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणेश सिंह का प्रयास बेहद रंग ला रहा है। शिक्षक के प्रयास का प्रतिफ ल है कि आसपास के निजी स्कूल बंद होने हो गए। पहले बच्चों को ड्रेस, टाई, बेल्ट, आइकार्ड और प्रोजेक्टर के जरिये शिक्षा देने का कार्य किया गया। उसके बाद नये शिक्षण सत्र में बच्चों को डायरी, कांपी वितरित की गई। इस वर्ष विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से ही शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का चतुर्दिक विकास हो इसके लिये परिसर में ही बाल पार्क बनाया गया। बच्चों के लिए बैडमिंटन कोर्ट भी बनाई गई है। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद मिश्रा ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी बच्चों को डायरी बुक वितरित किया। बच्चों के साथ बीएसए ने झूला भी झूला और बैडमिंटन का लुत्फ उठाया। बीएसए ने कहा कि अरूणेश के कार्य की जितनी सराहना की जाय कम है। बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा पद्धति से जिस प्रकार जोड़ा गया है वह सराहनीय है। शिक्षकों को इनके कार्यों से सीख लेनी चाहिए। प्रधानाध्यापक अरुणेश सिंह ने कहा कि मेरा ध्येय यही है सरकारी स्कूल किसी कांन्वेंट से कम न रहे। विद्यालय के सभी लोग सहयोग करते हैं, जिसका परिणाम है आज हमारे बच्चे हर मायने में आगे हैं। कहा कि सभी बच्चों को प्रिंट कांपी, डायरी दी गई है, जिससे उनको प्रतिनिधि का गृह कार्य भी दिया जाय। अभिवावक भी देखें बच्चों को क्या कार्य दिया गया है। कार्यक्रम में घनश्याम द्विवेदी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, आशुतोष मिश्रा, ललित तिवारी, नागेंद्र सिंह, अभिनव पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी