जावड़ेकर ने दिया राहुल के पत्र का जबाब

अमेठी : काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केंद्रीय विद्यालय को लेकर लिखे गए पत्र का जबाब केंद्रीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:53 AM (IST)
जावड़ेकर ने दिया राहुल के पत्र का जबाब
जावड़ेकर ने दिया राहुल के पत्र का जबाब

अमेठी : काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केंद्रीय विद्यालय को लेकर लिखे गए पत्र का जबाब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया राहुल के पत्र का जबाब देते हुए लिखा है कि सड़क चौड़ीकरण व भवन के मरम्मत के बाद ही नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि चार मार्च 2014 को देश में 54 केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की संस्तुति भारत सरकार ने की थी। उसमें एक अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के कौहार में खोला जाना था लेकिन अमेठी जिला प्रशासन ने कौहार के बजाय वहां से 35 किमी. दूर तिलोई तहसील के खालिसपुर में जमीन प्रस्तावित की थी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने तीन जून 2016 को जिला प्रशासन को पत्र लिखकर केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि कौहार के आसपास ही देने की बात कही थी, जिसकी जानकारी मेरे द्वारा आपको 22 फरवरी 2017 को दी गई थी। अब जिला प्रशासन द्वारा अमेठी के ताला गांव में आठ एकड़ भूमि प्रस्तावित की गई है। साथ ही जिला प्रशासन ने कटरा मुंशीगंज में स्थित शारदा सहायक कमांड क्षेत्र परियोजना के अंतर्गत विकसित कुक्कुट विकास केंद्र के वाटर सेल कम डाटा सेंटर के भवन में 14 कमरे सिर्फ सौ रुपये वार्षिक किराये पर मुहैया कराए जाने का प्रस्ताव दिया है। कुक्कुट केंद्र जिस दशा में है, उस दशा में वहां विद्यालय संचालित नहीं हो सकता है। ऐसे में उक्त स्थल को विद्यालय संचालित करने योग्य बनाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। बताना मुनासिब होगा कि अमेठी में केंद्रीय विद्यालय न खुलने की दशा में सांसद राहुल गांधी ने बीते 30 सितंबर को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखा था। जिसके जबाब में प्रकाश जावडे़कर ने अपना जबाब भेजा है।

chat bot
आपका साथी