सड़क हादसों में लिपिक समेत दो की मौत

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 09:51 PM (IST)
सड़क हादसों में लिपिक समेत दो की मौत

अंबेडकरनगर : जिले में हुए सड़क हादसों में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात लिपिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। लिपिक की मौत के बाद विभागीय कर्मियों की भीड़ पोस्टमार्टम हॉउस पर जुटी रही। इस दौरान हादसे को दुखद बताते हुए दुर्घटना करने वाले चालक की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की गयी।

पड़ोसी जिला आजमगढ़ के महाराजगंज थानांतर्गत भैरव दासपुर गांव निवासी उग्रसेन सिंह (56) पुत्र स्व. रामानंद सिंह यहां विकास भवन में स्थित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में लिपिक पद पर तैनात थे। वह गत शुक्रवार को विभागीय कार्य से फैजाबाद गए थे। देर शाम मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे। वह फैजाबाद मार्ग स्थित अग्निशमन विभाग के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। एंबुलेंस कर्मियों ने गंभीरावस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं झारखंड प्रांत के रांची जिले के निवासी संतोष सिंह (52) पुत्र विगुन सिंह यहां जलालपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद स्थित ईट-भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे। वह गत शाम स्थानीय बाजार से भट्ठे पर वापस जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीरावस्था में एंबुलेंस कर्मियों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चूहड़पुर निवासी सोनू (15) पुत्र त्रिभुवन, राकेश (19) पुत्र खदेरू एवं विकास (16) पुत्र लालधर शनिवार की भोर साढ़े चार बजे घर से मार्निग वाक पर निकले थे। वह गांव से मुख्यमार्ग पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सोनू की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एक अन्य सड़क हादसे में कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के मूसेपट्टी निवासी शैलेष (21) पुत्र राजबली को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी