इबादत से भरा यह पवित्र माह रमजान

अंबेडकरनगर : रहमत और बरकत का महीना रमजान मुबारक में नगर की लगभग 70 मस्जिदों में नमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 09:33 PM (IST)
इबादत से भरा यह पवित्र माह रमजान
इबादत से भरा यह पवित्र माह रमजान

अंबेडकरनगर : रहमत और बरकत का महीना रमजान मुबारक में नगर की लगभग 70 मस्जिदों में नमाज जैसी विशेष इबादत एवं तरावीह का सिलसिला जारी है। नगर की प्रमुख मस्जिद चौक शहजादपुर के पेशइमाम रहे हाफिज मोहम्मद अहमद के अनुसार चांद से रौशन होने वाला और इबादत से भरा यह पवित्र माह रमजान न होता तो मुसलमानों का ईमान संभवत: रौशन न हो पाता। इस पूरे महीने में रो•ो रखे जाते हैं। इस्लामी कैलेंडर में इस महीने को हिजरी कहा जाता है। रमजान माह में इबादत, तिलावत, दुआ, मगफिरत की अत्यधिक अहमियत है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है। इसमें शुक्रवार का बड़ा महत्व है। इस दिन पेशइमाम द्वारा विशेष नमाज के साथ ही कौम को एकता, अखंडता, भाईचारगी का संदेश, राष्ट्र एवं विश्व कल्याण, प्राणियों में सद्भावना आदि का संदेश प्रसारित किया जाता है जिसका व्यापक प्रभाव पड़ता है।

सामूहिक रूप से अदा होगी अलविदा की नमाज-

अंबेडकरनगर : छोटी मस्जिद मीरानपुर में नमाज पढ़ा रहे मौलाना आसिफ रजा रिजवी मछलीगांव के मुताबिक रमजान माह का पहला शुक्रवार सौहार्दपूर्ण माहौल में बीत गया। आगामी 25 मई, एक जून, आठ जून को शुक्रवार तथा 15 जून को रमजान का अंतिम शुक्रवार यानी जुम्मत-उल-विदा पड़ेगा। अंतिम शुक्रवार के अवसर पर मस्जिदों में अलविदा की नमाज सामूहिक रूप से अदा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी