अवैध वसूली पर प्रशासन करे हस्तक्षेप

अंबेडकरनगर : विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर जायरीन की सहूलिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 09:51 PM (IST)
अवैध वसूली पर प्रशासन करे हस्तक्षेप
अवैध वसूली पर प्रशासन करे हस्तक्षेप

अंबेडकरनगर : विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर जायरीन की सहूलियत के लिए सज्जादानशीन एवं मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने कठोर निर्णय लिया है। दरगाह शरीफ में खानवादे अशरफिया की शह पर कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली तथा मारपीट किए जाने को लेकर काफी ¨चतित दिखे। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर खानवादे अशरफिया द्वारा किए जा रहे 16 ठेके चौखट नजराना, चिराग, रजिस्टर, चादर, चिल्ला, चांदी, गेट अस्ताने सहित अन्य स्थानों के ठेका को अविलंब बंद करने की बात कही।उन्होंने ठेका वितरित कर की जा रही अवैध वसूली को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करने की मांग की। इतना ही नहीं सज्जादानशीन ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जायरीन की सुविधा के लिए अपने हिस्सेदारी को खत्म करने का फैसला लिया। उन्होंने दरगाह शरीफ को ¨हदू मुसलमान की आस्था का केंद्र मानते हुए प्रशासन से खानवादे अशरफिया की शह पर अवैध रूप से वसूली करने वालों पर लगाम कसने की मांग की एवं अपने जान माल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के भी सिफारिश जिला प्रशासन से की।

chat bot
आपका साथी