13 नामजद समेत 18 लोगों पर मुकदमा, शांतिभंग में 21 को जेल

किछौछा दरगाह में माइक लगाने को लेकर हुए विवाद और फायरिग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 10:12 PM (IST)
13 नामजद समेत 18 लोगों पर मुकदमा, शांतिभंग में 21 को जेल
13 नामजद समेत 18 लोगों पर मुकदमा, शांतिभंग में 21 को जेल

अंबेडकरनगर : किछौछा दरगाह में माइक लगाने को लेकर हुए विवाद और फायरिग के मामले में पुलिस ने 13 नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बल्वा, समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। वांछित जमानत प्रस्तुत न करने पर सभी आरोपितों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

बसखारी थाना के किछौछा स्थित सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर गत गुरुवार की रात नौ बजे माइक लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। फायरिग और लाठी-डंडों से मारपीट में छह लोग घायल हुए थे। कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया था। पुलिस ने पीरजादगान कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा की तहरीर पर आफताब अहमद, माजिद, नजरू, दबीर शाह, मुनीर शाह, कबीर शाह उर्फ मोनू, शेरू शाह, मेराजुद्दीन एवं चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। दरगाह के मुतवल्ली सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ की तहरीर पर आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, सैयद अजीज अशरफ, सैयद अनीस अशरफ, सैयद याहिया, गुड्डू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। सीओ सिटी अशोक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 21 लोगों को शांतिभंग में चालान किया गया। इसमें एक पक्ष से 12 तथा दूसरे पक्ष से नौ लोग शामिल हैं।

--------------

-जेल भेजे गए आरोपित : एक पक्ष से मोहम्मद मुनीर, मोहम्मद आलम, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद राशिद, शाहनवाज, सैफुल्लाह, डॉ. माजिद, मोहम्मद आसिफ, मोबीन, सरफराज, रियाज खान, धर्मेंद यादव को तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद नाहिर, मेराज अहमद, सरफुद्दीन, सैय्यद फैज अशरफ, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद अशरफ, हिसामुद्दीन, मोहम्मद अहमद खान, मित्रसेन यादव को जिला कारागार भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी