ट्रांसफॉर्मर बदलने में वसूली की होगी जांच

अब ट्रांसफार्मर बदलने में वसूली मामले की जांच की जाएगी। किसानों के साथ बैठक में डीएम ने इसके निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:20 AM (IST)
ट्रांसफॉर्मर बदलने में वसूली की होगी जांच
ट्रांसफॉर्मर बदलने में वसूली की होगी जांच

जासं, इलाहाबाद : नलकूप, नहर तथा गांवों में खराब ट्रांसफार्मरों के बदलने में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली की शिकायत पर डीएम सुहास एलवाई ने जांच के निर्देश दिए हैं। संगम सभागार में बुधवार को किसान दिवस की बैठक में यह मुद्दा गरमाया रहा।

बैठक में बिजली विभाग की समस्या को लेकर किसानों में ज्यादा नाराजगी थी। किसान नेता रामकृष्ण पटेल ने बताया कि बाघला नहर प्रखंड के सेकेंड स्टेज लोहगरा में 22 जुलाई से बड़ा ट्रांसफार्मर जला है मगर अब तक बदला नहीं जा सका है। अन्य किसानों ने नलकूपों व गांव के ट्रांसफार्मरों के फुंकने पर अवैध वसूली की शिकायत की। डीएम ने उपनिदेशक कृषि, बिजली विभाग व सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंताओं की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिसंबर 2018 तक प्रत्येक घर में बिजली पहुंच जाएगी। आने वाले तीन महीनों में एक लाख 26 हजार विद्युत पोल लगेंगे। सिरसी बाढ़ प्रखंड में सुखड़ा नहर की दिक्कत को लेकर डीएम ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। मानक के मुताबिक कुंओं की खोदाई नहीं कराने पर लघु सिंचाई विभाग के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश देते हुए कहा कि रिपोर्ट आने पर इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। डीएम ने शौचालयों की सूची प्राथमिक विद्यालयों, कोटे की दुकानों और पंचायत भवनों पर चस्पा कराने का निर्देश डीपीआरओ को दिया। हंडिया में भी धान क्रय केंद्र खोलने को कहा। बैठक में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी