प्रतापगढ़ और कौशांबी में दो युवक फांसी पर झूले, मौत Prayagraj News

अजय कुमार सरोज ने फांसी लगाकर जान दे दी। घरवाले उसे बुलाने गए तो दरवाजा नहीं खुला। खिडकी से देखा तो अंदर अजय कुमार फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 10:07 PM (IST)
प्रतापगढ़ और कौशांबी में दो युवक फांसी पर झूले, मौत Prayagraj News
प्रतापगढ़ और कौशांबी में दो युवक फांसी पर झूले, मौत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद प्रतापगढ और कौशांबी में दो युवकों ने फांसी लगा ली। घरवालों ने देखा तो दोनों की सांसे थम चुकी थीं। सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों के खुदकुशी की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

युवक की मौत से घर में मचा कोहराम

प्रतापगढ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के थरिया गांव में चौंतीस वर्षीय अजय कुमार सरोज ने फांसी लगाकर जान दे दी। घरवाले उसे बुलाने गए तो दरवाजा नहीं खुला। खिडकी से देखा तो अंदर अजय कुमार फांसी के फंदे से लटका हुआ था। यह नजारा देखकर घरवाले चीख पडे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। काफी आवाज सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फांसी लगाकर युवक ने की खुदकशी

पडोसी जनपद कौशांबी में पिपरी के गौसपुर कटहुला गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र के बेली का पुरा गांव निवासी मगन का 22 वर्षीय पुत्र अमित पिपरी के गौसपुर कटहुला गांव में रिश्ते के चाचा धीर ङ्क्षसह के यहां रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार शाम चार बजे उसका शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे चुल्ले से लटकता मिला।

अवैध देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

पडोसी जनपद कौशांबी में पिपरी पुलिस ने रहीमबाद चौकी क्षेत्र के भगवतपुर तिराहे से लॉकडाउन में वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम में लदे खाद्य पदार्थ के बीच अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन में भगवतपुर तिराहे पर बैरियर लगा कर रहीमाबाद चौकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता कांस्टेबल अतुल राय हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच शाम 5 बजे उन्होंने एक खाद्य सामग्री लदे डीसीएम  को रोका तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने डीसीएम रोककर तलाशी ली तो उसमें 22 पेटी देशी में 980 शीशी हाई स्पीड देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक संजय सोनकर पुत्र ज्ञानचंद्र निवासी गौराहार थाना सैनी व जितेंद्र सोनकर पुत्र राजेंद्र सोनकर निवासी बिहका थाना पूरामुफ्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी