वेंडिग जोन में समूह की महिलाओं को भी मिलेंगी दुकानें

नगर निगम की ओर से चयनित वेंडिग जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी दुकानें मिलेंगी। इसके लिए डूडा की ओर से वेंडिग कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा गया है। कमेटी से स्वीकृति मिलने पर इस दिशा में कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 57136 वेंडरों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 30132 वेंडर चिह्नित किए जा चुके हैं और 27930 का पंजीयन हो चुका है। लोन के लिए 25

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 06:18 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 06:18 AM (IST)
वेंडिग जोन में समूह की महिलाओं को भी मिलेंगी दुकानें
वेंडिग जोन में समूह की महिलाओं को भी मिलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : नगर निगम की ओर से चयनित वेंडिग जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी दुकानें मिलेंगी। इसके लिए डूडा की ओर से वेंडिग कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा गया है। कमेटी से स्वीकृति मिलने पर इस दिशा में कार्रवाई शुरू की जाएगी।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 57136 वेंडरों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 30132 वेंडर चिह्नित किए जा चुके हैं और 27930 का पंजीयन हो चुका है। लोन के लिए 25887 वेंडरों का ऑनलाइन आवेदन भी हो चुके हैं और 10184 को लोन भी दिया जा चुका है। फिलहाल, वेंडरों के विस्थापन के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से 28 वेंडिग जोन चयनित किए गए हैं। कुछ वेंडिग जोन में दुकानें भी आवंटित की जा चुकी हैं। समूह की महिलाएं भी कई तरह की उत्पाद तैयार करती हैं। इसलिए उनके उत्पादों की बिक्री के लिए उन्हें भी वेंडिग जोन में दुकानें मुहैया कराने की तैयारी डूडा ने की है। चयनित वेंडिग जोन में 3447 वेंडरों के लिए दुकानें आवंटन की व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर और वेंडिग जोन का चयन किया जाएगा। वेंडिग जोन के लिए चयनित स्थल

ट्रिपलआइटी चौराहा से शंभूनाथ कॉलेज होते हुए दाहिनी ओर 100 मीटर तक, मीरापुर क्षेत्र में रसूलपुर, मेडिकल कॉलेज चौराहा के बगल, सरोजनी नायडू मार्ग, आनंद भवन के बगल हासिमपुर लिक रोड, क्लाइव रोड, काल्विन रोड, गोविदपुर सब्जी मंडी, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के सामने, मजार तिराहे के आगे पॉवर स्टेशन की तरफ, तेलियरगंज में गोविदपुर मोड़, ताशंकद मार्ग, फाफामऊ में शांतिपुरम बाजार के बगल, फाफामऊ पुल के आगे बाई ओर,पन्ना लाल रोड, फायर बिग्रेड चौराहा से पीडी टंडन मार्ग, फायर ब्रिग्रेड चौराहा से स्टेनली रोड पर लोहिया मूíत चौराहा तक, पीडी टंडन पार्क के बगल चर्च के सामने, एल्गिन रोड डाकखाने वाली सड़क, ममफोर्डगंज लाजपतराय रोड धोबीघाट के बगल, दारागंज में दशाश्वमेध घाट के पास गंगा नदी के किनारे, सिमेट्री रोड की बायीं तरफ, लेबर चौराहे के पास पार्क के किनारे, नैनी में मीरजापुर रोड पर कॉटन मिल के आगे व पीछे, पॉवर हाउस के पीछे, नैनी स्थित पुराना पुल के दोनों तरफ और मीरजापुर रोड पर स्टील अथॉरिटी के सामने, नैनी सेंट्रल जेल की बायीं तरफ रोड पटरी पर, नैनी में पीडीए कालोनी के पास मर्हिष विद्या मंदिर स्कूल की बाउंड्री। कितने फीसद महिलाओं को दुकानें आवंटित की जाएंगी। यह अभी फाइनल नहीं है। लेकिन, समूह की महिलाओं को दुकानें आवंटित करने के लिए वेंडिग कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा गया है। कमेटी की स्वीकृति के आधार पर आगे प्रक्रिया होगी।

वर्तिका सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा।

chat bot
आपका साथी