SSC: ​​​​हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की भर्ती परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर तक तीन पाली में होगी आनलाइन

इस भर्ती के 835 पदों के लिए एसएससी ने मई 2022 में विज्ञापन जारी किया था। इसमें 559 पद पुरुष और 276 पद महिलाओं के लिए हैं। एक पद के सापेक्ष 2800 से अधिक दावेदार हैं लेकिन परीक्षा में निर्धारित पद के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2022 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2022 06:40 AM (IST)
SSC: ​​​​हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की भर्ती परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर तक तीन पाली में होगी आनलाइन
एसएससी ने मई में निकाला था भर्ती का विज्ञापन, 23.58 लाख ने किया आवेदन

 राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टेरियल-2022 की भर्ती परीक्षा 10 अक्टूबर से देशभर में होगी। यह परीक्षा आठ दिन तक तीन पालियों में चलेगी। इसके लिए देशभर से 23,58,535 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 6,47,882 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण हो चुका है।

835 पदों के लिए मई में जारी किया था एसएससी ने विज्ञापन

इस भर्ती के 835 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मई 2022 में विज्ञापन जारी किया था। इसमें 559 पद पुरुष और 276 पद महिलाओं के लिए हैं। आवेदन की स्थिति यह है एक पद के सापेक्ष 2800 से अधिक दावेदार हैं, लेकिन परीक्षा में निर्धारित पद के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे। उसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा। एसएससी ने इसकी आनलाइन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है लेकिन अभी प्रवेश पत्र जारी नहीं किया है। परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर तक कराई जाएगी। बीच में 11, 15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा नहीं होगी।

तीन पालियों में 90-90 मिनट की होगी परीक्षा

परीक्षा तीन पालियों में 90-90 मिनट की होगी, जिसका समय सुबह नौ से 10:30 बजे, दोपहर एक से 2:30 बजे और शाम पांच से 6:30 बजे तक निर्धारित है। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि यूपी और बिहार के 17 शहरों में 82 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी।

कहां कितने परीक्षा केंद्र

लखनऊ में 12, कानपुर में 11, पटना और वाराणसी में 10, प्रयागराज में नौ, आगरा में आठ, मेरठ में पांच, बरेली और मुजफ्फरपुर में तीन, गोरखपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर में दो, अलीगढ़, आरा, भागलपुर, मुरादाबाद, पूर्णिया में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी