ट्रेन से सफर करना है तो दीजिए ध्यान, ये आठ जोड़ी ट्रेनें निरस्त हैं और कई का रूट बदला

छिवकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस कारण ट्रेनों के यहां से गुजरने में तकनीकी समस्या आ सकती है। ऐसे में रेलवे ने छिवकी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 12:09 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 12:09 PM (IST)
ट्रेन से सफर करना है तो दीजिए ध्यान, ये आठ जोड़ी ट्रेनें निरस्त हैं और कई का रूट बदला
रेलवे ने छिवकी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अलग वजहों से ट्रेनों को निरस्त करने और रूट बदलने का सिलसिला जारी है। छिवकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस कार्य के कारण ट्रेनों के यहां से गुजरने में तकनीकी समस्या आ सकती है। ऐसे में रेलवे ने छिवकी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। सभी ट्रेनें फरवरी माह में विभिन्न तिथियों पर निरस्त रहेंगी।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

04193 /94 पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सूबेदारगंज के बीच में चलने वाली ट्रेन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। 12396 अजमेर से राजेंद्र नगर के बीच में चलने वाली ट्रेन 11, 18 व 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में 12395 राजेंद्र नगर- अजमेर ट्रेन 9, 16 व 23 फरवरी को निरस्त रहेगी। 22806 आनंद विहार से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन 7, 14, 21 व 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार 5, 12, 19 व 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। 0 9447 अहमदाबाद से पटना के बीच में चलने वाली ट्रेन 23 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में 094 48 पटना अहमदाबाद 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। 090 65 सूरत से छपरा के बीच में चलने वाली ट्रेन 7 14 21 फरवरी को निरस्त रहेगी जबकि वापसी में यह 09066 छपरा सूरत 9, 16 व 23 फरवरी को निरस्त रहेगी। 0 6509 बेंगलुरु से दानापुर के बीच में चलने वाली यह ट्रेन 21 फरवरी को निरस्त रहेगी । वापसी में 06510 दानापुर बेंगलुरु 23 फरवरी को निरस्त रहेगी। 01665 रानी कमलापति से अगरतला के बीच में चलने वाली यह ट्रेन 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में 01666 अगरतला से रानी कमलापति 27 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

वही 12389 गया से चेन्नई सेंट्रल के बीच में चलने वाली ट्रेन 13 , 20 व 27 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में 12390 चेन्नई सेंट्रल से गया के बीच में 15, 22 फरवरी व एक मार्च को निरस्त रहेगी।

क्या कह रहे अधिकारी

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि छिवकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 8 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि 13 ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर 30 मिनट से डेढ़ घंटे तक रुककर चलेगी। 5 ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है और वह नए रास्ते से चलेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनें पुनः अपने रूट व समय पर संचालित होंगी ।

chat bot
आपका साथी