Prayagraj Magh Mela 2021: मकर संक्रांति पर क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी, इस पर्व पर लाखों श्रद्धालु जुटेंगे

Prayagraj Magh Mela 2021 मकर संक्रांति पर भीड़ में कोविड-19 का पालन कैसे कराएं यह अधिकारियों के लिए मुश्किल होगा। इसका पालन कराने के लिए गंगा किनारे कई घाट बनाए जा रहे हैं। भीड़ बढऩे पर श्रद्धालुओं को घाटों पर डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 12:52 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 12:52 PM (IST)
Prayagraj Magh Mela 2021: मकर संक्रांति पर क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी, इस पर्व पर लाखों श्रद्धालु जुटेंगे
प्रयागराज के माघ मेला में मकर संक्रांति पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज माघ मेला 2021 की तैयारी की जा रही है। माघ मेला के पहले स्नान पर्व मकर संक्राति पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ आने की उम्मीद है। यह स्नान पर्व तीन दिन बाद यानी 14 जनवरी को है। इसको लेकर मेला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस स्नान पर्व के जरिए कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए क्राउड मैनेजमेंट टीम सक्रिय हो गई है।

मकर संक्रांति कोरोना काल में माघ मेला का पहला स्नान पर्व होगा

कोरोना काल में माघ मेला का यह पहला स्नान पर्व है। हाल में हुए पर्व को देखते हुए अधिकारियों को उम्मीद है कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए लाखों की भीड़ आएगी। आने वाली भीड़ में कोविड-19 का पालन कैसे कराएं, यह अधिकारियों के लिए मुश्किल होगा। इसका पालन कराने के लिए गंगा किनारे कई घाट बनाए जा रहे हैं। भीड़ बढऩे पर श्रद्धालुओं को अलग-अलग घाटों पर डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी।

मेला अधिकारी बोले-कोविड-19 की गाइडलाइन का कराया जाएगा पालन

मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना होगा। इसके लिए टीम तैयार है। श्रद्धालुओं को एक स्थान पर एकजुट नहीं होने दिया जाएगा। मेला में प्रवेश द्वार से लेकर अंदर बैरीकेडिंग बनाई जा रही है। स्नान घाट से दुकानें हटवा दी गई है। घाट पर ज्यादा भीड़ न लगे, इसलिए लोगों को लाउड स्पीकर के जरिए लगातार जागरूक किया जाएगा।

कल्‍पवास पौष पूर्णिमा यानी 28 जनवरी से शुरू होगा

मेला अधिकारी ने बताया कि पौष पूर्णिमा (28 जनवरी) से कल्पवास से शुरू होगा। इसलिए कल्पवासी 28 जनवरी से यहां जाएंगे। उनके आने से मेले में भीड़ और बढ़ जाएगी। फिलहाल मकर संक्राति पर लोगों से अपील की जाएगी कि कम से कम आए, जिससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी