यूपीपीएससी अध्यक्ष को अभद्र मैसेज करने वाले कथित भाजपा नेता की पुलिस को तलाश Prayagraj News

यूपीपीएससी के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार आयोग में बैठक में थे। इसी दौरान उन्हें एक नंबर से दो बार फोन किया गया। कॉल रिसीव न होने पर उनके मोबाइल पर अपशब्द लिखा एसएमएस आया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 01:18 PM (IST)
यूपीपीएससी अध्यक्ष को अभद्र मैसेज करने वाले कथित भाजपा नेता की पुलिस को तलाश Prayagraj News
यूपीपीएससी अध्यक्ष को अभद्र मैसेज करने वाले कथित भाजपा नेता की पुलिस को तलाश Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) डॉ. प्रभात कुमार को कॉल नहीं रिसीव करने पर अभद्र मैसेज भेजने वाले शख्स की तलाश पुलिस को है। केस दर्ज कर उस नंबर की कॉल डिटेल हासिल की जा रही है। खुद को अलीगढ़ का भाजपा नेता बताने वाले शख्स का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। पुलिस कॉल डिटेल की जांच कर रही है। वहीं क्राइम ब्रांच भी तफ्तीश में जुटी है।

बैठक के दौरान एक नंबर से दो बार कॉल की गई

यूपीपीएससी के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार शुक्रवार दोपहर बाद लोकसेवा आयोग में बैठक में थे। इसी दौरान उन्हें एक नंबर से दो बार फोन किया गया। सीओ बृज नारायण सिंह के मुताबिक डॉ. प्रभात कुमार ने कॉल नहीं रिसीव किया तो कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एसएमएस आया। इसमें अपशब्द के साथ लिखा था कि कॉल रिसीव करो। अध्यक्ष ने अपने निजी सचिव से उस नंबर पर फोन कराया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को अलीगढ़ में भाजपा का जिला महामंत्री शाकिर बताया। इसके बाद उधर से मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया।

अलीगढ़ पुलिस को भी मामले की जानकारी देकर सहयोग लिया जा रहा है

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखकर जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया। शनिवार शाम तक वह नंबर ऑफ ही बताता रहा। सीओ बृज नारायण सिंह ने बताया कि उस नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है ताकि पता चल सके कि फोन करने वाला शाकिर ही है या कोई और। उस व्यक्ति के पकड़ में आने पर साफ होगा कि फोन और मैसेज करने के पीछे उसकी मंशा क्या थी। अलीगढ़ पुलिस को भी मामले की जानकारी देकर सहयोग लिया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव को भी उसी नंबर से आया था फोन

सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को ही बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह को भी उसी नंबर से फोन आने की खबर है। फिलहाल सीओ का कहना है कि लिखित शिकायत नहीं की गई है, इसलिए वह इस मामले में कुछ नहीं बता सकते।

भाजपा नेता ने कहा, मैंने नहीं की कॉल

फोन करने वाले ने खुद को भाजपा का महामंत्री शारिक बताया था। अलीगढ़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (ब्रज क्षेत्र) के महामंत्री शारिक कुरैशी हैं। उन्होंने दैनिक जागरण से कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। न तो उन्होंने किसी को मैसेज या फोन किया। उनका नंबर भी लगातार ऑन है जिस पर बात भी हो रही है। हो सकता है कि किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिए यह कारनामा किया हो।

chat bot
आपका साथी