रसोई गैस की बुकिंग व भुगतान अब पेटीएम से, प्रयागराज परिक्षेत्र के 12 जिलों में यह सुविधा शुरू Prayagraj News

पहले फोन से बुकिंग वेबसाइट और वाट्स एप नंबर फिर इसके बाद बुकिंग के साथ भुगतान की सुविधा डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग और अब पेटीएम वॉलेट से बुकिंग और भुगतान कर सकते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 03:26 PM (IST)
रसोई गैस की बुकिंग व भुगतान अब पेटीएम से, प्रयागराज परिक्षेत्र के 12 जिलों में यह सुविधा शुरू Prayagraj News
रसोई गैस की बुकिंग व भुगतान अब पेटीएम से, प्रयागराज परिक्षेत्र के 12 जिलों में यह सुविधा शुरू Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। ऑयल कंपनियों ने रसोई गैस बुकिंग और भुगतान सिस्टम को और आसान कर दिया है। अब बुकिंग और भुगतान पेटीएम के माध्यम से भी किया जा सकता है। प्रयागराज परिक्षेत्र के 12 जिलों में यह सुविधा इसी हफ्ते शुरू हो गई है। देश के मैट्रो सहित कुछ शहरों में पहले से चल रही थी।

समय के साथ आसान होती गई बुकिंग

ऑयल कंपनियां लगातार नई सुविधाएं दे रही हैं। पहले फोन से बुकिंग, वेबसाइट और वाट्स एप नंबर फिर इसके बाद बुकिंग के साथ भुगतान की सुविधा डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग और अब पेटीएम वॉलेट से बुकिंग और भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा अभी इंडेन गैस (इंडियन आयल कार्पोरेशन) और एचपी गैस (ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम) सिलेंडर में है। आने वाले दिनों में भारत गैस के सिलेंडर में भी यह सुविधा मिलेगी।

आप ऐसे करें इसका उपयोग

पेटीएम वॉलेट एप को मोबाइल पर इंस्टॉल करें। अब एलपीजी बुकिंग में जाकर इंडेन गैस का विकल्प चुनें। फिर 16 अंकों का उपभोक्ता नंबर डालकर बुकिंग पर क्लिक करें। बुकिंग होते ही पेमेंट का विकल्प आएगा। आप तुरंत भुगतान भी कर सकते हैं। अगर बुकिंग रद करना हैं तो सीएक्स डॉट इंडियन ऑयल डॉन इन वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

यह सुविधा प्रयागराज परिक्षेत्र मेें शुरू हो गई है

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन एलपीजी के डीजीएम अबिकार पाल ने बताया कि यह सुविधा इसी हफ्ते प्रयागराज परिक्षेत्र के 12 जिलों में शुरू की है। इसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, जौनपुर, भदोही, मीरजापुर, चंदौली, सोनभद्र, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर शामिल हैं। इसके उपयोग में फिलहाल कोई डिस्काउंट की सुविधा अब नहीं है।

फोन-पे से करें एचपी गैस का भुगतान

पेमेंट वॉलेट फोनपे से एचपी गैस की बुकिंग और भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वॉलेट के जरिए एचपी के उपभोक्ता बुकिंग और भुगतान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इंडेन गैस की बुकिंग राष्ट्रीय नंबर पर

इंडियन ऑयल ने बुकिंग के लिए वाट्सएप नंबर 7588888824 भी जारी किया गया था। यह नंबर नेशनल है और देश में कहीं से इंडेन गैस की बुकिंग की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी