National Talent Search Examination : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व छात्रवृत्ति परीक्षा एक ही दिन होगी, आवेदन और प्रश्‍नपत्र अलग होंगे

National Talent Search Examination राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 13 दिसंबर को अलग अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसी दिन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा भी कराई जाएगी। हालांकि आवेदन और प्रश्‍नपत्र दोनों के अलग-अलग होंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:36 AM (IST)
National Talent Search Examination : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व छात्रवृत्ति परीक्षा एक ही दिन होगी, आवेदन और प्रश्‍नपत्र अलग होंगे
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 13 दिसंबर को होगी।

प्रयागराज, जेएनएन। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। हालांकि दोनों परीक्षाएं एक ही तिथि पर होंगी लेकिन दोनों के लिए आवेदन व प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 13 दिसंबर को अलग अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  इसी दिन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा भी कराई जाएगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। परीक्षा के संबंध में और जानकारी हासिल की जा सकती है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 13 दिसंबर को अलग अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसी दिन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा भी कराई जाएगी।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोल परीक्षा के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी कक्षा दस में अध्ययनरत हों

दोनों परीक्षाओं के लिए अलग अलग योग्यता व शर्तें निर्धारित हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा खोल परीक्षा के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी कक्षा दस में अध्ययनरत हों। इस परीक्षा में राज्य से निर्धारित संख्या में छात्रों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य परीक्षा में कुल 2000 अभ्यर्थी चयनित होंगे। यहां यह समझना होगा कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा द्विस्तरीय है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में प्रदेश से चुने जाएंगे 15143 अभ्यर्थी

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्तर प्रदेश के लिए 15143 अभ्यर्थी चुने जाएंगे। इसमें भी जिलेवार कोटा निर्धारित है। मेरिट के आधार पर चयनित सभी अभ्यर्थियों को 1000 प्रतिमाह देय होगा। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से निर्धारित शर्तों के अनुरूप कक्षा नौ से 12वीं तक अध्ययनरत चयनित छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। शैक्षिक सत्र के व्यवधान पर छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी