Coronavirus Effect : आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसलिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाडिय़ों से होगी आपूर्ति Prayagraj News

दिल्ली-हावड़ा रूट पर जल्द होगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई मालगाडि़यों से की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने सब्‍जी और दवा आदि की सप्‍लाई के लिए कंटेनर के लिए एजेंसियों से बातचीत भी कर ली है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 07:39 AM (IST)
Coronavirus Effect : आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसलिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाडिय़ों से होगी आपूर्ति Prayagraj News
Coronavirus Effect : आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसलिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाडिय़ों से होगी आपूर्ति Prayagraj News

प्रयागराज, [रमेश यादव]। कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी सवारी गाडिय़ां निरस्त कर दिए जाने से खाद्य पदार्थ व दवा नहीं आ पा रही है। ऐसे में इस संकट को देखते हुए रेलवे मालगाडिय़ों से दवाइयाें और सब्जियां लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की दिल्ली में एसी कंटेनर रखने वाली एजेंसियों से बातचीत हो गई है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर जल्द ही मालगाडिय़ों से अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी।

व्यापारियों को माल खत्म होने की चिंता सताने लगी है

प्रयागराज मंडल में प्रतिदिन औसत तीन सौ से ज्यादा मालगाडिय़ां गुजरती हैं। इसमें सबसे ज्यादा कोयला और पेट्रोलियम की सप्लाई होती है। उसके बाद लोहा, सीमेंट और स्टील की सप्लाई होती है। व्यापारी भी अपना माल सवारी गाडिय़ों से मंगाते हैं, या ट्रक और बसों से उनका सामान आता है। सवारी गाडिय़ों से माल न आने के कारण व्यापारियों को माल खत्म होने की चिंता सताने लगी है। इसलिए रेलवे उनके लिए अलग व्यवस्था करने जा रहा है।

नई दिल्ली से स्पेशल मालगाडिय़ों को चलाने की योजना है

नई दिल्ली से कई स्पेशल मालगाडिय़ों को चलाने की योजना बनाई गई है। इसमें सब्जी, दवा और खाने-पीने की चीजें रहेंगी। नार्थ ईस्ट का माल दिल्ली तक और दिल्ली से आने वाला माल नार्थ ईस्ट तक जाएगा, ताकि जिन राज्यों में लॉकउाडन है या कफ्र्यू लगा है, वहां पर अति आवश्यक वस्तुओं की कमी न होने पाए।

एक दिन में 324 माल गाडिय़ों को चलाने का बनाया रिकार्ड

प्रयागराज मंडल में अभी तक एक दिन में अधिकतम 315 मालगाडिय़ों के परिचालन का रिकार्ड था। जनता कफ्र्यू वाले दिन 324 मालगाडिय़ों के परिचालन का रिकार्ड प्रयागराज मंडल के नाम दर्ज हो गया। इनके समय पर संचालन में प्रयागराज मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि प्रयागराज मंडल में 14 ऐसे प्वाइंट हैं, जहां से यह ट्रेनें दूसरे रूट पर जाती हैं। यह प्वाइंट गाजियाबाद से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच हैं। मानिकपुर रूट पर भी प्वाइंट हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के संचालन में प्रयागराज मंडल मुख्य ङ्क्षबदु में रहेगा।

एनसीआर के सीपीआरओ कहते हैं

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह कहते हैं कि अति आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े। इनकी सप्लाई समय-समय पर होती रहे। इसके लिए विशेष मालगाडिय़ां चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के स्तर पर यह सभी फैसले होंगे।

chat bot
आपका साथी