भारतीय और म्यांमार वायुसेना का मध्य वायु कमान बमरौली में संयुक्त अभ्यास शुरू Prayagraj News

एयर मार्शल ने कहा कि दोनों वायु सेनाओं के बीच प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव की तकनीक का आदान-प्रदान के साथ एक्सपर्ट अनुभव साझा भी करेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:36 AM (IST)
भारतीय और म्यांमार वायुसेना का मध्य वायु कमान बमरौली में संयुक्त अभ्यास शुरू Prayagraj News
भारतीय और म्यांमार वायुसेना का मध्य वायु कमान बमरौली में संयुक्त अभ्यास शुरू Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। दैवीय आपदाओं के समय कैसे बचाव करें कि कम नुकसान हो, इसके लिए पहली बार भारतीय और म्यांमार वायुसेना के बीच मध्य वायु कमान बमरौली में संयुक्त अभ्यास शुरू हुआ है। इसका शुभारंभ मंगलवार को मध्य वायु कमान के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर एयर मार्शल आइपी विपिन ने किया। पहली बार म्यांमार के साथ इस तरह का अभ्यास हो रहा है।

प्राकृतिक आपदा से बचाव की तकनीक के आदान-प्रदान के साथ विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे

संयुक्त अभ्यास के पहले दिन दोनों देशों के जवानों और अधिकारियों बीच परिचय और तकनीक पर चर्चा हुई। मध्य वायु कमान बमरौली में शुरू हुए मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) विषय पर संयुक्त अभ्यास का नाम 'एक्स कुन्नपर 2020 रखा गया है। इसमें कुन्नपर को म्यांमार में सहायता कहते हैं। एयर मार्शल ने कहा कि दोनों वायु सेनाओं के बीच प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव की तकनीक का आदान-प्रदान के साथ एक्सपर्ट अनुभव साझा भी करेंगे।

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के मेजर जनरल वीके नाइक ने अनुभव साझा किया

इस दौरान नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (एनडीएमए) के मेजर जनरल वीके नाइक और सुनामी नायक एयर कमांडर बीएसके कुमार ने अनुभव साझा किए। इसमें भारतीय टीम का नेतृत्व एयर कमोडोर केएच सुरेश कर रहे हैं जबकि म्यांमार के दल का नेतृत्व कर्नल थिएन तुन ऊ कर रहे हैं।

खास बातें

03 दिन तक मध्य वायु कमान में चलेगा संयुक्त अभ्यास

20 सदस्यीय वायुसेना का दल आया है म्यांमार से

27 फरवरी को किया जाएगा अभ्यास का समापन

2020 एक्स कुन्नपर रखा गया है अभ्यास का नाम। 

chat bot
आपका साथी