Indian Railway : ...ये है प्रतापगढ़ जंक्‍शन, यहां की सुधरेगी स्थिति और यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Indian Railway प्रतापगढ़ जंक्‍शन के कायाकल्प के लिए तत्कालीन सांसद हरिवंश सिंह ने केंद्र सरकार से प्रयास करके 30 करोड़ रुपये मंजूर कराए थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 02:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 02:37 PM (IST)
Indian Railway : ...ये है प्रतापगढ़ जंक्‍शन, यहां की सुधरेगी स्थिति और यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Indian Railway : ...ये है प्रतापगढ़ जंक्‍शन, यहां की सुधरेगी स्थिति और यात्रियों को मिलेगी सुविधा

प्रतापगढ़, जेएनएन। रेलवे के अभिलेख में आमदनी के लिहाज से रेल महकमा प्रतापगढ़ जंक्शन को ए श्रेणी का दर्जा देता है। यह बात अलग है कि सुविधाओं में अभी बहुत कुछ यहां नहीं था। अब इसमें इजाफा हो रहा है। लाॅकडाउन के चलते बंद पड़े रेलवे जंक्शन के सुंदरीकरण का कार्य फिर से गति पकड़ रहा है। प्लेटफार्म पर पत्थर लगाने का काम तेजी से होता दिख रहा है।

प्रतापगढ़ जंक्‍शन के कायाकल्प को 30 करोड़ मंजूर हुआ था

प्रतापगढ़ जंक्‍शन के कायाकल्प के लिए तत्कालीन सांसद हरिवंश सिंह ने केंद्र सरकार से प्रयास करके 30 करोड़ रुपये मंजूर कराए थे। इससे प्रयागराज रेलवे जंक्शन के सिविल लाइन साइड की तरह सहोदरपुर साइड में प्लेटफार्म नंबर चार व पांच बनना है। वाशिंग लाइन भी बननी है और प्लेटफार्मो का कायाकल्प होना है। इसके अलावा इस रेलवे स्‍टेशन पर लाइटिंग भी नई लगनी है। सोलर पैनल का काम होना है और स्टील के बेंच की व्यवस्था, वाटर वेडिंग मशीन से यात्रियों को शुद्ध पानी भी उपलब्‍ध कराना है। स्टेशन के सामने स्थित पार्क को हरा-भरा किया जाना है।

पुराने टेंडर पर ही फिर शुरू हो गया है काम

इन सब कार्यों में से आधा काम ही अभी तक हो सका है। कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन ने रही-सही उम्मीद को भी धूमिल कर दिया। इसी बीच कार्यदायी संस्था के संचालक की असमय मौत ने भी काम को रोका। अब रेलवे ने उसी संस्था को काम फिर से दिया है। पुराने टेंडर पर ही काम हो रहा है। लाॅकडाउन का असर कम होने पर अब प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर काम चल रहा है। फर्श पर टाइल्स लग रही है। शेड को दुरुस्त किया जा रहा है।

एडीईएन निहालुद्दीन ने कहा

एडीईएन निहालुद्दीन का कहना है कि कार्यदायी संस्था को रिमाइंडर भेजा गया है। बजट भी मिलने वाला है। अब काम में और तेजी आने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी