Lock Down : प्रशासन ने खींची है लक्ष्मण रेखा, आप भी जानें क्या है गाइड लाइन Prayagraj News

मजिस्ट्रेटों की टीम के साथ पुलिस अनावश्यक घूमने वालों और बेवजह अड्डेबाजी करने वालों पर सख्ती करेगी। टीम से बहस करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 01:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 01:17 PM (IST)
Lock Down : प्रशासन ने खींची है लक्ष्मण रेखा, आप भी जानें क्या है गाइड लाइन Prayagraj News
Lock Down : प्रशासन ने खींची है लक्ष्मण रेखा, आप भी जानें क्या है गाइड लाइन Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने लक्ष्मण रेखा खींची है। यानी आपकी सुविधा के लिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा, क्या आप नहीं कर सकेंगे। सरकार की गाइड लाइन को सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को लगाया गया है। मजिस्ट्रेटों की टीम के साथ पुलिस भी तैनात है, जो अनावश्यक घूमने वालों और बेवजह अड्डेबाजी करने वालों पर सख्ती करेगी। इस दौरान टीम से बहस करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

विशेष बातों को जानें एक नजर में

-जिले में दो सौ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीमें लगाई गई है।

-तीन दिन से ज्यादा का खाद्यान्न व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है।

-दुकानों पर किसी भी हाल में भीड़ नहीं लगनी चाहिए। इस निर्देश का भी पालन दुकानदारों को करना है।

-इन दुकानों पर गुटखा और सिगरेट की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। इसकी बिक्री पर दुकान सील कर दी जाएगी।

-कन्फेक्शनरी, जनरल स्टोर, आइसक्रीम पार्लर, चाय व पान की दुकानें, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, बुटीक, रेस्टोरेंट, कपड़े व शूज के शोरूम, बिजली आदि उपकरणों की दुकानें, मोटर गैराज, टायर पंक्चर की दुकानें नहीं खुलेंगी।

- केवल मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानें, पेट्रोल पंप व एलपीजी सिलिंडर के गोदाम, दूध के स्टाल, सब्जी की दुकानें, ही खुलेंगी।

यह जानकारी भी है आपके लिए खास

- मंडी की पांच सौ सब्जी की दुकानें शहर के मुहल्लों में होंगी संचालित।

- मुहल्लों में सुबह सात से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी राशन की दुकानें।

- पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी-गोदाम, मेडिकल स्टोर, अस्पताल खुले रहेंगे।

- सब्जी की छोटी मंडियां खुल्दाबाद, बक्शी बांध व अन्य खुली रहेंगी।

- मुनाफाखोरी की तो जाएंगे जेल, मजिस्ट्रेटों की गठित की गई है टीमें।

- खाद्यान्न संबंधी वाहनों के लिए प्र्रशासन जारी कर रहा वाहन पास।

chat bot
आपका साथी