मेडिकल कॉलेज में ही कराएं डेंगू की जांच

जासं, इलाहाबाद : प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू की जांच के नाम पर मरीजों को ठगा जा रहा है,

By Edited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 02:10 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में ही कराएं डेंगू की जांच
मेडिकल कॉलेज में ही कराएं डेंगू की जांच
जासं, इलाहाबाद : प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू की जांच के नाम पर मरीजों को ठगा जा रहा है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू की जांच मान्य नहीं है। डेंगू की पाजिटिव रिपोर्ट दिखाकर मरीजों को भर्ती कर लिया जाता है और फिर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल ली जाती है। स्वास्थ्य विभाग भी इस जांच को अधिकृत नहीं मानती है। इन दिनों जलजनित रोगों का प्रकोप जारी है। लोग डेंगू व मलेरिया से ग्रसित हो रहे हैं। जिले में अभी तक 22 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जिसमें कुछ लोगों का इलाज हो गया है तो कुछ का इलाज जारी है। अब यहां स्थिति यह उत्पन्न हो रही है कि जानकारी के अभाव में लोग प्राइवेट अस्पतालों में चले जा रहे हैं जहां कार्ड के जरिए डेंगू की जांच की जाती है जो अमान्य है। जब डेंगू की जांच के लिए सिर्फ मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को ही अधिकृत बताया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केपी द्विवेदी ने कहा कि डेंगू के लक्षण दिखने पर मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच कराएं। मंगलवार को चार डेंगू के नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके पहले 18 डेंगू के मरीज पाए गए थे अब टोटल 22 मरीज डेंगू के हो गए हैं। इनकी जांच मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग में हुई। इसमें 32 वर्षीय प्रवीन पुत्र पुताली जी निवासी नेवादा राजापुर, 20 वर्षीय मो. सलमान पुत्र मो. सैद निवासी सोरांव, 15 वर्षीय हर्ष अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी सिविल लाइंस व 21 वर्षीय शिवम पुत्र सुरेंद्र निवासी रामगढ़ फूलपुर शामिल हैं। जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. एएन मिश्र ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू की जांच बिल्कुल न कराएं। कार्ड की जांच से डेंगू की पुष्टि नहीं हो पाती।
chat bot
आपका साथी