Coronavirus Prayagraj News :जिले में 248 नए संक्रमित मरीज मिले, 341 हुए स्‍वस्‍थ

Coronavirus Prayagraj News अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17569 तक पहुंच चुकी है और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत 247 हो चुकी है। इस महामारी में राहत की बात तो यह है कि इसकी रिकवरी रेट बहुत अच्छी है। बुधवार को 248 नए मरीज मिले।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:55 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News :जिले में 248 नए संक्रमित मरीज मिले,  341 हुए स्‍वस्‍थ
जिले में अब तक 14 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को कुछ कमी आई है। जहां प्रतिदिन 300 से 400 संक्रमित मिल रहे थे वहीं अब 248 मरीज मिलने से थोड़ी राहत मिली है। मौत का ग्राफ भी कम ही रहा है, यानी 24 घंटे के भीतर तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई। वैसे प्रतिदिन कोरोना से मरने वालों की संख्या चार से छह तक रहती है।

प्रतिदिन तीन हजार से ज्‍यादा संदिग्‍ध मरीजों के लिए जा रहे सैंपल

वैसे सितंबर माह में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। इस माह महज दो दिन ऐसा रहा जिस दिन कोरोना मरीजों की संख्या 300 से कम रही है। वैसे स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना को नियंत्रण में किए जाने का प्रयास तो किया ही जा रहा है। प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है लेकिन इसमें पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या 300 से 400 तक ही है। बाकी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आती है।

जिले संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 17569 पहुंची

अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17569 तक पहुंच चुकी है और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत 247 हो चुकी है। इस महामारी में राहत की बात तो यह है कि इसकी रिकवरी रेट बहुत अच्छी है। यानी अब तक 14 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी