शराब कारोबारी को फोन कर मागी पाच लाख की रंगदारी

फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि हमारा आदमी संपर्क करेगा। सप्ताह भर के अंदर उसे यह पैसा दे देना। नहीं तो तुम्हे व तुम्हारे भाई अभय प्रताप सिंह को सगरा में गोली मार देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 10:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 10:45 AM (IST)
शराब कारोबारी को फोन कर मागी पाच लाख की रंगदारी
शराब कारोबारी को फोन कर मागी पाच लाख की रंगदारी

प्रयागराज : प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के संड़वा सोमवंशियान गाव के शराब कारोबारी को शनिवार को फोन करके पाच लाख रुपये की रंगदारी मागी गई। सप्ताह भर में पैसा न देने पर उन्हें व उनके भाई को जान से मार देने की धमकी दी गई। यहीं नहीं, तहरीर देने कोतवाली जाते समय शराब कारोबारी को बाइक सवार नकाबपोश बदमाश द्वारा ओवरटेक करते हुए जबरिया रोकने का असफल प्रयास भी किया गया।

संडवा सोमवंशियान निवासी आशीष सिंह पुत्र राजेश्वरी प्रसाद शराब व मोरंग का कारोबार करते हैं। वह मध्य प्रदेश के शहडोल में मोरंग के बड़े कारोबारी माने जाते हैं। यहा सगरा सुंदरपुर बाजार में उनका अंग्रेजी शराब का ठेका है। आशीष को शनिवार दिन में लगभग 10:48 बजे फोन करके पाच लाख रुपये की रंगदारी माग गई। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि हमारा आदमी संपर्क करेगा। सप्ताह भर के अंदर उसे यह पैसा दे देना। नहीं तो तुम्हे व तुम्हारे भाई अभय प्रताप सिंह को सगरा में गोली मार देंगे।

इसके बाद इसी नंबर से चार बार कॉल आई। पहले तीन बार आशीष ने कॉल रिसीव नहीं किया। चौथी बार फोन उठाने पर फिर उन्हें जानलेवा धमकी दी गई। आशीष का कहना है कि घटना की तहरीर देने वह बाइक से लालगंज कोतवाली जा रहे थे। रास्ते में टेढ़वी मोड़ के पास नकाबपोश बाइक सवार दो लोगों ने उन्हे जबरन रोकना चाहा, लेकिन किसी तरह भागकर वह कोतवाली पहुंचे और तहरीर दिया।

प्रभारी कोतवाल मृत्युंजय मिश्र का कहना है कि तहरीर मिली है, जिस नंबर से फोन किया गया था। उसे सर्विलास पर लगवाया गया है। मामले की जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी