69000 Assistant Teacher Recruitment : 1.22 लाख अभ्यर्थियों ने भरा जिलों का विकल्प

प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने के लिए इन दिनों लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 146060 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के साथ ही जिले का विकल्प भरवाया जा रहा है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 10:30 AM (IST)
69000 Assistant Teacher Recruitment : 1.22 लाख अभ्यर्थियों ने भरा जिलों का विकल्प
69000 Assistant Teacher Recruitment : 1.22 लाख अभ्यर्थियों ने भरा जिलों का विकल्प

प्रयागराज, जेएनएन। 69000 Assistant Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के लिए जिलों का विकल्प भरने वालों की तादाद बढ़कर 1.22 लाख पहुंच गई है। अब 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन से दूर हैं। इसकी अंतिम तारीख 26 मई की रात्रि 12 बजे तक है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मोबाइल नंबर व प्रमाणपत्र में संशोधन की मांग कर रहे हैं, परिषद के हेल्प लाइन नंबर व ई-मेल आइडी पर संशोधन की मांग हो रही है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से गया है कि प्रमाणपत्र में संशोधन का मौका नहीं मिलेगा, जबकि मोबाइल नंबर में संशोधन के लिए शासन के निर्देश का इंतजार है।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने के लिए इन दिनों लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 1,46,060 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के साथ ही जिले का विकल्प भरवाया जा रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मोबाइल नंबर में संशोधन की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि वह अपना नंबर भूल चुके हैं या फिर पुराना मोबाइल कहीं खो गया है। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रही है इसके बिना वेबसाइट नहीं खुल रही है।

chat bot
आपका साथी