अल्का ने एलएलएम, संजय ने एमकॉम एंट्रेंस में किया टॉप

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शनिवार को एलएलएम व एमकॉम प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 01:00 AM (IST)
अल्का ने एलएलएम, संजय ने एमकॉम एंट्रेंस में किया टॉप
अल्का ने एलएलएम, संजय ने एमकॉम एंट्रेंस में किया टॉप

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शनिवार को एलएलएम व एमकॉम प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। एलएलएम में 178.50 अंक हासिल कर अल्का नेहाल ने टॉप किया, जबकि संजय कुमार ने एमकॉम की प्रवेश परीक्षा टॉप की। संजय को 168.50 अंक मिले।

एमकॉम की प्रवेश परीक्षा में आदित्य राठी को दूसरा स्थान मिला। राठी को 178 अंक हासिल हुए। सावन कुमार दुबे को 175 अंक मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। अल्का ने छात्राओं में भी सबसे अधिक अंक हासिल किए। अनुसूचित जाति में रेवा ने 159.30 अंक हासिल कर टॉप किया, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में अभा ने 69.50 अंक हासिल कर टॉप किया है।

एमकॉम में सौरभ मिश्रा को दूसरा स्थान मिला। उसे 138 अंक हासिल हुए। श्रेया श्रीवास्तव 137 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। वह छात्राओं में भी टॉपर रहीं। ओबीसी में संजय कुमार टॉपर रहे, उन्हें 168.50 अंक मिले। अनुसूचित जाति वर्ग में पीयूष के गौतम टॉपर रहे उन्हें 118.50 अंक मिले। अनुसूचित जनजाति वर्ग में संदीप कुमार गोंड टॉपर रहे। उन्हें 76.95 अंक मिले। विश्वविद्यालय ने एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा नौ जून को आयोजित की थी।

----------------

पीजीएटी व एलएलबी के परिणाम 30 को

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश सेल के निदेशक प्रो. मनमोहन कृष्ण ने बताया कि पीजीएटी के सभी 26 विषयों में प्रवेश के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम 30 जून को घोषित कर दिए जाएंगे। इसके अलावा एलएलबी के परिणाम भी 30 जून को ही घोषित होंगे। विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम तैयार करा लिया है। परिणाम घोषित करने के बाद प्रवेश सेल परीक्षा परिणाम का विवरण संबंधित विभागों में भेज देगा। संबंधित विभाग अपने अपने स्तर पर प्रवेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी