कर्मचारियों ने कुलपति से की फरियाद

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्ववित्त पोषित पंचवर्षीय विधि स्नातक कोर्स में तैना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)
कर्मचारियों ने कुलपति से की फरियाद
कर्मचारियों ने कुलपति से की फरियाद

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्ववित्त पोषित पंचवर्षीय विधि स्नातक कोर्स में तैनात अस्थाई कर्मचारियों ने अपनी सेवा को लेकर कुलपति से गुहार लगाई है। बीएएलएलबी कोर्स में तैनात करीब 16 कर्मचारियों ने कुलपति को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय द्वारा कर्मचारियों की पुन: विज्ञापित भर्ती पर रोक लगाने की मांग की है।

कर्मचारियों का कहना है कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। लिहाजा इस प्रकरण में अभी कोई भर्ती न की जाए और कर्मचारियों को जब तक हाईकोर्ट का निर्णय न आ जाए काम करने दिया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में पूरा मामला होने के बावजूद काम नहीं करने दिया जा रहा है। मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के बाद भी नई नियुक्ति किया जाना पूर्णत: अवैध है। यह न्यायालय की अवमानना है। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संजय प्रसाद, शारदा प्रसाद, प्रियंका सिंह, रोहित नागेश, आशुतोष सिंह, सैयद इमरान हैदर, रतन लाल, फूलचंद्र मौर्या, कन्हैयालाल, सुनील कुमार यादव, सुधाकर सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिवमंगल आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी