29 लाख बकाए पर नंदी एग्रो मिल की बत्ती गुल

नैनी, इलाहाबाद : यमुनापार के नैनी डिवीजन में शुक्रवार को विद्युत विभाग ने बकायेदारों पर ताबड़तोड़ कार्

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 01:35 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 01:35 AM (IST)
29 लाख बकाए पर नंदी एग्रो मिल की बत्ती गुल

नैनी, इलाहाबाद : यमुनापार के नैनी डिवीजन में शुक्रवार को विद्युत विभाग ने बकायेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। विभाग की इस कार्रवाई ने उद्योगपतियों सहित कई बकायेदारों के बीच खलबली मचा दी। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के एग्रो मिल की बिजली भी 29 लाख रुपये की भारी बकाए पर काट दी गई। इसके अलावा छह अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी बिजली के कनेक्शन लाखों के बकाए पर काटी गई।

विभाग ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अलावा आम बकायेदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया। तपती गर्मी में बिजली का बिल जमा न करना 57 घरों को महंगा पड़ गया। बकायेदारों में अभियान को लेकर हड़कंप मचा रहा। विभाग ने इनके कनेक्शन काट दिए। इन घरों से 53.63 हजार रुपये वसूले जाने हैं। इनके अलावा विभाग की सख्ती को देखते हुए नौ लोगों ने कुल सात लाख 49 हजार रुपये तत्काल प्रभाव से जमा कर घर की बिजली गुल होने से बचा लिया। अकेले नैनी सब डिवीजन में 21 घरों की बिजली 39 लाख रुपये के बकाये पर काटी गई। एसडीओ डीकेडी द्विवेदी ने बताया कि सबसे अधिक नैनी सब डिवीजन में कनेक्शन लिए उपभोक्ताओं के बकाए हैं। जिसमें सर्वाधिक विजय केसरवानी से एक लाख 78 हजार, राजकुमारी पत्‍‌नी संपूर्णानंद से एक लाख छह हजार, शकील अहमद से 66 हजार रूपये वसूले जाने हैं। अभियान में जूनियर इंजीनियर विनय सिंह सहित विभाग के अन्य कई कर्मचारी शामिल रहे। ईई एमपी सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से तीन दिनों तक लगातार बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। यह पहला दिन था आगे और भी कई बकायेदारों से वसूली की जानी है।

chat bot
आपका साथी