पीसीएस 2014 के लिए आवेदन आज से

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:07 PM (IST)
पीसीएस 2014 के लिए आवेदन आज से

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2014 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन आयोग की वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट यूपीपीएससी डॉट एनआईसी डॉट इन पर किए जा सकते हैं। 21 मई तक परीक्षा शुल्क जमा कर 26 मई तक आवेदन पूरा करना होगा। आयोग के अनुसार फिलहाल तीन सौ पदों के लिए आवेदन शुरू किए जा रहे हैं। रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है। वहीं आयोग ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियां भी घोषित नहीं की हैं।

आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल और विकलांग जन के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल रखी गई है। ओबीसी, एससी, एसटी, कुशल खिलाड़ियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पांच साल की छूट दी जा रही है। आवेदन के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 115 रूपये, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 55 रुपये, विकलांग जन के लिए 15 रूपये शुल्क रखा गया है। परीक्षा शुल्क भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की में ऑनलाइन या ई-चालान के जरिए जमा किए जा सकते हैं। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, वाराणसी, मथुरा, इटावा और मैनपुरी आदि शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि आयोग अपनी मर्जी से विभिन्न शहरों में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित करता है। गौरतलब है कि परीक्षा केंद्रों की आवंटन प्रणाली पर अभ्यर्थी ऐतराज जताते रहे हैं। आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से अभ्यर्थियों को असुविधा होती है।

chat bot
आपका साथी