अलीगढ़ में कम टीकाकरण पर कटा वेतन, भड़के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी

प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा गया बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 02:10 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 02:10 AM (IST)
अलीगढ़ में कम टीकाकरण पर कटा वेतन, भड़के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी
अलीगढ़ में कम टीकाकरण पर कटा वेतन, भड़के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी

जासं, अलीगढ़ : कोविड टीकाकरण में ढिलाई के नाम पर वेतन काटने, लायल्टी बोनस रोकने व अन्य कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड व विपरीत परिस्थितयों में कोई साप्ताहिक व अन्य सार्वजनिक अवकाश लिए काम में जुटे कर्मचारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा।

उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी बुधवार शाम सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने कहा, पिछले दिनों लोधा सीएचसी के अधीक्षक ने पांच स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन काट दिया। एक का लायल्टी बोनस भी रोक दिया। जबकि, इस ब्लाक में टीकाकरण सबसे अच्छा रहा है। अन्य स्टाफ नर्स, बेसिक हेल्थ वर्कर, हेल्थ विजिटर पर भी ऐसी ही कार्रवाई की गई है, जो दमनकारी है। चिकित्सा अधीक्षक व अन्यअधिकारी अभद्र व्यवहार कर मानसिक व आर्थिक शोषण भी कर रहे हैं। कर्मचारी सुबह आठ से शाम छह बजे तक ड्यूटी करते हैं। महिलाओं को 10 किलोमीटर दूर तक एक सत्र से दूसरे सत्र पर भेजा जाता है। डीएम कार्यालय में रात्रि आठ बजे से चलने वाली वीसी के दौरान पांच कर्मियों को सड़क के बाहर खड़े रहने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी मिलती है। अधिकारी कहते हैं कि कहीं से भी लाभार्थी लाओ, नहीं तो वेतन कटेगा। अन्य संवर्ग के कर्मी व अधिकारी भी तो कार्यरत हैं, केवल महिला कर्मियों पर ही कार्रवाई गलत है। प्रमुख सचिव को दिए ज्ञापन में टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि का आज तक भुगतान न होने, छह माह से साप्ताहिक, सार्वजनिक व प्रतिकर अकाश न मिलने, समय सीमा का निर्धारण न होने पर कर्मचारियों में रोष व्यक्त की बात कही। एक सप्ताह में प्रांतीय या जिला स्तरीय इकाई से वार्ता करने की मांग की। इस मौके पर सत्यदेव, विरेंद्र सिंह, रामेश्वर, संगीता, उर्मिला, मिथलेश, मंजू, सुमिती, बबीता राजपूत, अनीता आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी