अलीगढ़: तीन दिन के भीतर व्यापारी स्वयं हटा लें अतिक्रमण नहीं तो चलेगा बुलडोजर

अलीगढ़ में सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एसडीएम के तेवर काफी सख्त दिखे। बाजार में फैले अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तीन दिन के भीतर दुकानों के बाहर फैले सामान को समेटने के निर्देश दिए।

By Aqib KhanEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 10:35 PM (IST)
अलीगढ़: तीन दिन के भीतर व्यापारी स्वयं हटा लें अतिक्रमण नहीं तो चलेगा बुलडोजर
अलीगढ़: तीन दिन के भीतर व्यापारी स्वयं हटा लें अतिक्रमण नहीं तो चलेगा बुलडोजर : प्रतीकात्मक तस्वीर

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के खैर तहसील के मुख्य गेट से गौडा रोड व कस्बा में सड़कों के किनारे पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एसडीएम संजय मिश्रा के तेवर काफी सख्त दिखे।

बाजार में फैले अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जाएगा। दुकानदार तीन दिन के भीतर दुकानों के बाहर फैले सामान को समेट ले। साथ ही दुकानों के बाहर पड़े टीन शेड व लोहे की सीढ़ियां भी हटा लें।

शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम संजय मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर चल रहे अभियान के तहत खैर तहसील के मुख्य गेट के से लेकर कस्बा के अलीगढ़ टप्पल रोड़, जटटारी व टप्पल में अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन के भीतर अतिक्रमणकारी स्वयं अपना सामान या फिर पक्के, कच्चे निर्माण को नहीं हटाते तो प्रशासन अपने स्तर पर उनके निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा देगा।

इसके साथ ही एसडीएम ने कहा कि कस्बा के बाजार और अलीगढ़ टप्पल रोड पर किसी भी जगह पर सड़कों के किनारे एक भी अवैध निर्माण ढकेल,खोखा,तखत,टीन, दिखाई नहीं देनी चाहिए,नही तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यदि कोई दुकानदार नाले के ऊपर या नाली के आगे अपने समान टिन शेड आदि लगाया हुआ पाया जाएगा तो उसके सामान को जब्त कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी