पटाखा बाजारों की आग प्रकरण में 39 के खिलाफ रिपोर्ट, दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर Hathras News

आतिशबाजी की दुकानों में आग लगने के मामलों में दोनों थानों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों जगह 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 08:25 AM (IST)
पटाखा बाजारों की आग प्रकरण में 39 के खिलाफ रिपोर्ट, दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर Hathras News
पटाखा बाजारों की आग प्रकरण में 39 के खिलाफ रिपोर्ट, दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर Hathras News

हाथरस (जेएनएन)। सिकंदराराऊ के गांव कचौरा व सादाबाद के गांव बिसावर में आतिशबाजी की दुकानों में आग लगने के मामलों में दोनों थानों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों जगह 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कचौरा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह व बिसावर चौकी इंचार्ज संजयपाल सिंह राघव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जलता हुआ पटाखा फेंका

सिकंदराराऊ में कचौरा अग्निकांड में प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया ने रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक वे शनिवार को जैसे ही कचौरा रामलीला मैदान में पहुंचे तभी दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली कि कचौरा में ईदगाह मैदान में कुछ लोगों ने आतिशबाजी की दुकानें लगा रखी हैं, जहां फड़वालों व खरीदारों से झगड़ा हो रहा है। पटाखे जलाने से आतिशबाजी में आग लग गई है। फड़ स्वामी दिलीप कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने जलता पटाखा आतिशबाजी में फेंका, जिससे आग लगी। बिना लाइसेंस फड़ पर पटाखे बेचने वाले 18 दुकानदारों के खिलाफ भी रिपोर्ट लिखाई गई है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपित सुरजीत यादव को गिरफ्तार करजेल भेज दिया है। कचौरा में घटना के बाद चौकी पर हंगामा व पथराव करने पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए 39 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बिसावर में 21 दुकानदारों पर मुकदमा

सादाबाद के बिसावर के सहकारी संघ स्थित मैदान में हुए हादसे में एसएचओ सादाबाद जगदीशचंद्र ने 21 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यहां काफी संख्या में दुकानें जलकर राख हुईं थीं। दुकानदार व ग्राहकों के दुपहिया वाहन भी जल गए थे। सीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया लापरवाही पाए जाने पर कचौरा चौकी प्रभारी सत्यपाल ङ्क्षसह को लाइन हाजिर किया गया है। 

chat bot
आपका साथी