मरीज हाजिर, स्टाफ गैरहाजिर

स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख एसडीएम नाराज एक दिन वेतन काटने की संस्तुति, डीएम को रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 11:30 AM (IST)
मरीज हाजिर, स्टाफ गैरहाजिर
मरीज हाजिर, स्टाफ गैरहाजिर

स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख एसडीएम नाराज

एक दिन वेतन काटने की संस्तुति, डीएम को रिपोर्ट

संवाद सूत्र, गभाना : स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सेवाओं का कितना बुरा हाल है। ये हकीकत शनिवार को एसडीएम औचक निरीक्षण में दिखी। प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत तमाम चिकित्सक व कर्मचारी गैर हाजिर थे, मरीज उनका इंतजार करते मिले।

एसडीएम ने स्टाफ ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया तो प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मोहन ही गैरहाजिर मिले। फोन पर उन्होंने बताया कि वह जिला मुख्यालय पर बैठक में हैं, जबकि तीन फार्मासिस्ट में से एक फार्मासिस्ट अवकाश पर और दो फार्मासिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ, कुष्ठ रोग विशेषज्ञ, एएनएम बिना किसी अवकाश के गैर हाजिर मिले। उन्हें अनुपस्थित दर्ज किया। अन्य रिकार्ड भी आधा-अधूरा मिला। वार्ड की बजाए स्टाफ चेंजिंग रूम में मरीज भर्ती मिले। अस्पताल गंदगी के ढेर लगे हुए थे। इलाज की आस में बैठे मरीजों ने एसडीएम को बताया कि वे डॉक्टरों के आने के इंतजार में बैठे हैं। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कुत्ता काटे के इंजेक्शन रोज नहीं लगाए जाते हैं और बिना किसी आदेश के ही सोमवार व गुरुवार का दिन निर्धारित कर दिया है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसडीएम रेनू सिंह ने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियों के साथ ही गैरहाजिर मिले संबंधित डॉक्टर व कर्मचारियोंके एक दिन की वेतन कटौती व कार्रवाई की संस्तुति करते हुए डीएम को विस्तृत रिपोर्ट दे दी गई है। इस दौरान मौजूद मरीजों ने एसडीएम को बताया कि वह सुबह से डाक्टरों का इंतजार कर रहे हैं, मगर अभी कोई देखने वाला नहीं है।

chat bot
आपका साथी