कोल विधायक पाराशर के फर्जी फेसबुक अकाउंट से मांगे रुपये Aligarh News

प्रतिष्ठित लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसा मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा। साइबर अपराधियों ने कोल विधायक अनिल पाराशर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला और पैसे मांगे गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:21 PM (IST)
कोल विधायक पाराशर के फर्जी फेसबुक अकाउंट से मांगे रुपये Aligarh News
कोल विधायक पाराशर के फर्जी फेसबुक अकाउंट से मांगे रुपये Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन : प्रतिष्ठित लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसा मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा। साइबर अपराधियों ने कोल विधायक अनिल पाराशर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला और पैसे मांगे गए। जानकारी हुई तो विधायक भी चौंक गए। कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है।

यह है मामला

शातिरों ने कोल विधायक की फेसबुक आइडी की हूबहू नकल उतारी है। विधायक का वही फोटो लगाया है, फ्रेंड भी वो ही नजर आ रहे हैं जो ऑरिजनल आइडी में हैं। मैसेंजर पर बातचीत का सिलसिला प्रणाम से शुरू हुआ। हालचाल लिए गए। दूसरी ओर से बताया कि मां की तबीयत खराब है, वह दिल्ली में है। तभी शातिर ने जरूरत बताकर पैसे मांग लिए। कल वापस करने की बात कही।

बहकावे में न आएं

कोल विधायक ने बताया कि मंगलवार को सुबह इसकी जानकारी हुई तो तत्काल क्वार्सी पुलिस को अवगत कराया। पता चला कि किसी मनप्रीत कोर ने फर्जी आइडी बनाई है। मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह ने कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है। विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वे किसी के बहकावे में न आएं। इस तरह के मैसेज आते हैं तो सीधे संबंधित से फोन पर बात करें। 

chat bot
आपका साथी