स्टेट ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने अलीगढ़ की झोली में डाले तीन स्‍वर्ण, तीन रजत व दो कांस्‍य पदक

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। राज्यस्तरीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को लखनऊ के अग्रवाल कालेज में किया गया। इसमें जिले के आठ खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो की क्यूरगी व पुमसे विधाओं शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदक जीते।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 22 Dec 2021 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 22 Dec 2021 09:05 AM (IST)
स्टेट ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने अलीगढ़ की झोली में डाले तीन स्‍वर्ण, तीन रजत व दो कांस्‍य पदक
राज्यस्तरीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को लखनऊ के अग्रवाल कालेज में किया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। राज्यस्तरीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को लखनऊ के अग्रवाल कालेज में किया गया। इसमें जिले के आठ खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो की क्यूरगी व पुमसे विधाओं शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदक जीते। खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक जिले की झोली में डाले। यह जानकारी ताइक्वांडो कोच राजीव चौहान ने दी।

खिलाड़ियों का किया उत्‍साहवर्धन

उन्होंने बताया कि क्यूरगी में गरिमा यादव ने अंडर-53 वेट कैटेगरी में रजत पदक जीता। अंडर-46 कैटेगरी में काजल कुमारी ने कांस्य पदक जीता। पुमसे में काजल कुमारी ने स्वर्ण पदक, निश्चय चौधरी ने स्वर्ण पदक, लवकुश शर्मा ने कांस्य पदक, काजल कुमारी व लवकुश की जोड़ी ने रजत पदक जीता। वहीं लवकुश शर्मा, निश्चय चौधरी व रजत कुमार पुमसे में टीम स्वर्ण पदक हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय रेफरी व खिलाड़ी शालिनी चौहान व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने पदक विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

राज्यस्तरीय खो-खो में अलीगढ़ टीम उपविजेता

अलीगढ़ । 48वीं सीनियर पुरुष राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता नोएडा कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन दादरी में किया गया। इसमें 62 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिले के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर उपविजेता का खिताब अलीगढ़ की झोली में डाला। अलीगढ़ टीम के आकाश कुमार, भानु प्रताप, विकास कुमार, दीपेंद्र कुमार, ओमवीर सिंह, शिवकुमार, गुलफान खान की टीम ने आंबेडकर नगर, कानपुर, जौनपुर, वाराणसी व प्रयागराज की टीमों को हराया। फाइनल मैच अलीगढ़ और बिजनौर की टीमों के बीच हुआ। इसमें बिजनौर की टीम विजेता व अलीगढ़ टीम उपविजेता बनी। यह जानकारी खो-खो प्रशिक्षक वली उज्जमा खान ने दी। उन्होंने टीम कोच रामराज व टीम मैनेजर सचिन कुमार के प्रयासों की सराहना की। साथ ही टीम सदस्यों को सम्मानित करने की घोषणा भी की। जिले की उपविजेता टीम का उत्साहवर्धन करने में अनिल सारस्वत, नगेंद्र सिंह चौहान, अजय राय, ईश्वरदास वर्मा, कंचन राघव, नीति सिंह, डा. नसीम अहमद खान, राजेश गुप्ता, जहांगीर हाशमी, जसीम बेग आदि मौजूद रहे।

टीटी में डीएस की टीम बनी उपविजेता

अलीगढ़ । डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की ओर से आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आगरा कालेज आगरा की टीम विजेता बनी। वहीं डीएस डिग्री कालेज की टीम को उपविजेता का खिताब मिला। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की टीटी टीम का चयन भी किया गया। एसवी डिग्री कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि विवि की टीम में एसवी कालेज के अभ्यु ओझा, डीएस कालेज के रंचित का चयन किया गया है। एसवी कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता ने चयनित खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी