तीन करोड़ के नकदी-जेवर लेकर स्वर्णकार फरार

अलीगढ़ : दादों कस्बे में एक स्वर्णकार ने चिट फंड कंपनी के नाम पर करीब चार सौ ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 09:09 PM (IST)
तीन करोड़ के नकदी-जेवर   लेकर स्वर्णकार फरार
तीन करोड़ के नकदी-जेवर लेकर स्वर्णकार फरार

अलीगढ़ : दादों कस्बे में एक स्वर्णकार ने चिट फंड कंपनी के नाम पर करीब चार सौ ग्रामीणों को तीन करोड़ का चूना लगा दिया। मामला एक साल पुराना है। तलाश में कुछ पता नहीं लगा तो गुरुवार को पीड़ितों ने अतरौली तहसील पर प्रदर्शन कर सीओ को शिकायती पत्र दिया। पीड़ितों की तहरीर पर आरोपित बाप-बेटों समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कस्बा निवासी स्वर्णकार चंद्र किरण उर्फ पप्पू, उसके बेटे नीमेश तरीन व रजत तरीन ने मिलकर जय हनुमान नाम से चिट फंड कंपनी बनाई थी। इसमें एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने अपने खाते खोले और अपनी मेहनत की कमाई का पैसा जमा किया। खाता धारकों की संख्या लगभग चार सौ थी। पीड़ितों के अनुसार किसी ग्रामीण ने लाटरी डाली तो किसी ने आभूषण बनवाने के लिए स्वर्णकार को अपना रुपया दिया था। कुछ लोगों ने अपने जेबर गिरवी रखे थे। लगभग एक वर्ष पहले तीनों बाप-बेटे ग्रामीणों के लगभग तीन करोड़ रुपये लेकर परिवार सहित चंपत हो गए थे। इन्होंने लगभग चार माह पहले गांव के ही मुशाहिद व उसके भाई से मिलकर अपना मकान आदि बेच दिया। ग्रामीणों को आस थी कि मकान आदि बेचकर लोगों का पैसा लौटा देगा, लेकिन अब उनकी यह आस भी टूट गई। गुरुवार को ग्रामीण सीओ अतरौली सुरेश कुमार मलिक से मिले और प्रदर्शन करते हुए अपनी पीड़ा से अवगत कराया। सीओ ने कोतवाल अजय सिंह चाहर को कार्रवाई करने का आदेश दिया। कस्बा निवासी संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र कुमरपाल सिंह यादव की तहरीर पर तीनों बाप-बेटों के अलावा गांव के मुशाहिद व उसके भाई समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दादों थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी