अलीगढ़ में आज बंद रहेगी बाबरी मंडी बजरिया, अफसर-नेता आए तो पहनाएंगे फूल, ये है वजह

ऊपरकोट बवाल के दौरान बाबरी मंडी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में घायल लोगों को मुआवजा ना मिलने और पुलिस कार्रवाई से नाराज इलाके के लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। ऐलान किया है कि रविवार को बाबरी मंडी बजरिया को बंद रखेंगे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 08:51 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 08:51 AM (IST)
अलीगढ़ में आज बंद रहेगी बाबरी मंडी बजरिया, अफसर-नेता आए तो पहनाएंगे फूल, ये है वजह
इसे लेकर पुलिस प्रशासन रात से ही सतर्क हो गया।
अलीगढ़, जेएनएन। ऊपरकोट बवाल के दौरान बाबरी मंडी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में घायल लोगों को मुआवजा ना मिलने और पुलिस कार्रवाई से नाराज इलाके के लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। ऐलान किया है कि रविवार को बाबरी मंडी बजरिया को बंद रखेंगे। अगर कोई अधिकारी या नेता आएगा तो उनका फूलमाला पहनाकर सम्मान करेंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन रात से ही सतर्क हो गया। 
यह है मामला
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 23 फरवरी 2020 को ऊपरकोट में बवाल हुआ था। इसी बीच बाबरी मंडी में भी सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। इसमें तारिक निवासी बाबरी मंडी को गोली लगी थी। अस्पताल में तारिक ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय एटा जेल में बंद है। वहीं दोनों ओर से पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। बवाल में घायल हुए बाबरी मंडी के लोगों की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। वहीं प्रशासन की ओर से किसी तरह का कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध का नया तरीका निकाला है। इसके तहत रविवार को बाबरी मंडी बजरिया को बंद रखा जाएगा। साथ ही एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें आने लेने वाले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गांधीगीरी दिखाते हुए फूल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस ऐलान को इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल किया गया। वहीं लोगों को मौखिक रूप से भी सूचनाएं दी गईं। 
 
बाबरी मंडी में बाजार बंद रखने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इलाके से संभ्रांत लोगों से बातचात भी की गईं। लेकिन, सभी ने बाजार बंदी से इन्कार किया है। फिर भी ऐहतियातन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस सतर्क है। फोर्स तैनात रहेगा। किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
सुदेश गुप्ता, सीओ प्रथम
chat bot
आपका साथी