अलीगढ़ में 19 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ, 18 नए मिले

रविवार को 18 नए संक्रमित मरीज भी सामने आए। इनमें 11 मरीजों की उम्र 50 साल से ऊपर पाई गई। सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 178 रह गई है। अब तक संक्रमित पाए गए 11052 में से 10821 स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 02:11 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 02:11 AM (IST)
अलीगढ़ में 19 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ, 18 नए मिले
अलीगढ़ में 19 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ, 18 नए मिले

जासं, अलीगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है। 24 घंटे में सरकारी व प्राइवेट कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 19 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। रविवार को 18 नए संक्रमित मरीज भी सामने आए। इनमें 11 मरीजों की उम्र 50 साल से ऊपर पाई गई। सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 178 रह गई है। अब तक संक्रमित पाए गए 11052 में से 10821 स्वस्थ हो चुके हैं।

ये मिले संक्रमित : बैरमगंज जट्टारी में 50 वर्षीय युवक, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 73 वर्षीय, 60 वर्षीय व 75 वर्षीय बुजुर्ग, भजनपुर नौरी जिरौली धूमसिंह में 26 वर्षीय युवती, प्रेम नगर कॉलोनी में 33 वर्षीय युवक, मोहल्ला अनारकली घंटर चौक में 52 वर्षीय व्यक्ति, अंडला में 15 वर्षीय बालक, ऐंचना खैर में 18 वर्षीय नवयुवक, शेखपुर बिजौली में 48 वर्षीय व 50 वर्षीय व्यक्ति, सराय कुतुब में 62 वर्षीय बुजुर्ग, ब्रह्मपुरी में 22 वर्षीय युवक, जिला अस्पताल में 21 वर्षीय युवक, किशोर नगर आइटीआइ रोड के 52 वर्षीय व्यक्ति, पनिहावर चंडौस के 54 वर्षीय व्यक्ति, विक्रम कॉलोनी के 68 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए। सावधानी से ही बचाव संभव सीएमओ डॉ.बीपीएस कल्याणी ने बताया कि जब तक सावधानी और सतर्कता है, तब तक ही व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहे सकते हैं। मास्क का इस्तेमाल न करने, हाथों की स्वच्छता को दरकिनार करने व शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने वाले तमाम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। वे अपने परिवार के लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती लोगों को बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी है।

chat bot
आपका साथी