Amrit Yojna: 11 से ढाकरी महल तिराहा से आंबेडकर पार्क तक नहीं चलेंगे वाहन, ये रहेगा डायवर्जन रूट

Amrit Yojna 25 जनवरी 2021 तक बंद रहेगी रोड। अमृत योजना में बिछाई जाएगी सीवर लाइन। 538 मीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी। लाइन की गहराई सात मीटर तक होगी। बेरीकेडिंग कर कार्य शुरू होगा। दोनों तरफ की रोड को बंद किया जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 09:41 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 09:41 AM (IST)
Amrit Yojna: 11 से ढाकरी महल तिराहा से आंबेडकर पार्क तक नहीं चलेंगे वाहन, ये रहेगा डायवर्जन रूट
अमृत योजना में बिछाई जाएगी सीवर लाइन।

आगरा, जागरण संवाददाता। बोदला से लोहामंडी रोड का फिलहाल निर्माण नहीं होगा। 11 दिसंबर से 25 जनवरी 2021 तक ढाकरी महल तिराहा से आंबेडकर पार्क तक वाहन नहीं चलेंगे। इस अवधि मेें जल निगम, निर्माण इकाई द्वारा सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

अमृत योजना के तहत शहर मेें 150 करोड़ रुपये से सीवर लाइन बिछाई जा रही है। जल निगम ने एक माह पूर्व बोदला से लोहामंडी रोड और गढ़ी भदौरिया रोड पर भी लाइन बिछ चुकी है। अब ढाकरी महल तिराहा से आंबेडकर पार्क तक लाइन बिछनी है। जल निगम, निर्माण इकाई के परियोजना प्रबंधक यदुनाथ सिंह ने बताया कि 538 मीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी। लाइन की गहराई सात मीटर तक होगी। बेरीकेडिंग कर कार्य शुरू होगा। दोनों तरफ की रोड को बंद किया जाएगा। सीवर लाइन बिछाने के साथ ही मैनहोल का भी निर्माण होगा।

जाम लगने से नहीं इन्कार

सीवर लाइन की खोदाई से ढाकरी महल से आंबेडकर पार्क रोड बंद होने से वैकल्पिक रोड का भले ही इंतजाम किया गया हो लेकिन संबंधित रोड पर जाम लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

उड़ती रहती है मिट्टी

बोदला से लोहामंडी रोड पर सीवर लाइन बिछाने के बाद अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। रोड पर दिनभर मिट्टी उड़ती रहती है। लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

यूं गुजरेगा ट्रैफिक

- बोदला चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों का डायवर्जन रोड के दाहिने तरफ किया जाएगा। यानी यह वाहन ढाकरी महल के समीप स्थित विमल मेडिकल स्टोर से होते हुए लोहामंडी की तरफ जाएंगे।

- लोहामंडी की तरफ से आने वाले वाहनों का डायवर्जन रोड के बाएं तरफ से मुड़कर होगा। यानी यह विमल मेडिकल स्टोर से होते हुए बोदला चौक तक जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी